खोजी/नीलम कौर पिंजौर। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय सचिव बलवान ठाकुर की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने आर.जे.पी ज्वाइन की, जिसमें सोशल मीडिया के प्रभारी कपिल दत्ता का अहम रोल रहा।
ठाकुर ने बताया कि सभी युवा भाई शेर सिंह राणा के विचारों से सहमत हुए और आर.जे.पी को आगे लाने की कसम खाई। आर.जे.पी एक ऐसी पार्टी है जो असली राष्ट्रवादी हिंदुस्तान की पार्टी है। यह पार्टी बेरोजगारों के लिए हर जगह काम करती है, बेरोजगारी मिटाने में इस पार्टी का अहम योगदान होगा। हमारे अहम मुद्दे होंगे पढ़े-लिखे बच्चों को जो बेरोजगार हैं उनको बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, किसानों के तीनों काले कानून रद्द किए जाएं, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को खत्म किया जाए, कानून ऐसे बनाए जाएं कि कोई भी महिलाओं की तरफ गलत निगाह से ना देख सके, हिंदुस्तान को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल कॉलेजों का गठन किया जाए। ठाकुर का कहना है कि स्मार्ट कॉलेज-स्मार्ट स्कूल सबसे अहम मुद्दे होने चाहिए, पढ़े लिखे लोगों को राजनीति में आगे लेकर आएं ताकि हमारा देश आगे बढ़ सके। हिंदुस्तान के क्रांतिकारी नेता शेर सिंह राणा के विचारों से सहमत होकर सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) को ज्वाइन किया। जिसमें जसप्रीत सिंह, शुभम कौशल, सिमर्पित, आशीष शर्मा, नितिन शर्मा, सुनील शर्मा, कमलजीत, सौरभ जगी, दिलावर सिंह, एकम सिंह, हितेश सोनकर, आशीष शर्मा,अंकित मोरया, सुमित शर्मा, अनूप भट्ट, लखविंदर सिंह, राजकुमार, बिट्टू, रूप कटारिया, हनी, आशीष कुमार, नितेश शर्मा युवाओं ने पार्टी का झंडा लेकर पार्टी को ज्वाइन किया।
Comments