चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 1 अगस्त, जननायक जनता पार्टी की छात्र ईकाई इनसो का स्थापना दिवस आगामी 5 अगस्त को रोहतक में आयोजित किया जाएगा। इनसो स्थापना दिवस समारोह में दादरी जिले से सैकड़ों छात्र रो
हतक पहुँचगे। जिलें के छात्र वर्ग में स्थापना दिवस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह बात जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका ने स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के दादरी आवास पर आयोजित इनसो और युवा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। छात्रों को स्थापना दिवस का न्योता देते हुए नरेश द्वारका ने कहा कि इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में इनसो छात्रों के हितों के लिए कृत संकल्प है। छात्रों के सामने आने हर परेशानी का इनसो ने सदैव डट कर विरोध किया है। नरेश द्वारका ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएँ लागु कर रही है। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75% का आरक्षण देकर युवाओं से किया अपना बडा वायदा पुरा किया है। इस अवसर पर हल्काध्यक्ष राजेश फौगाट, राजेश सांगवान झोझू, भुपेंद्र बौंद, सांगवान चरखी, सूरज बेनिवाल, संजीत धवन, सोनू कान्हड़ा, रमन दुधवा, अतुल फौगाट, विक्की मोरवाला, दीपेश कारी, राजेश अटेला, सरजीत चांगरोड, भुप मांढी, रामफल कादमा, मा. रामकुमार कादमा, डाॅ सुरेन्द्र डाला, विजय इनसो, सतेन्द्र दातौली, राजेन्द्र हुई, संदीप धारणी, विकास बाढड़ा, जयभगवान उमरवास, सोमबीर जीतपुरा, श्याम लाल लोहरवाड़ा, आनंद बडराई, टीनू बड़राई, अरविंद सांगवान, संजीत खेड़ी, रिंकू खेड़़ीबत्तर, सोमबीर नौरंगाबास, वीरेंद्र अटेला, धनसिंह कारी, सुरेन्द्र पैंतावास, धर्मेंद्र घीकाड़ा, नरेश कासनी, नरेश गोपालवास इत्यादी उपस्थित थे।
Comments