हिसार, । जिले में रविवार को कोरोना के 163 मामले मिले। जबकि दीपावली के दिन भी कोरोना के 196 मामले मिले थे। जिले में अब कोरोना के मामले बढ़कर 13217 पर पहुंच गए है। वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 2054 ह
। जिले में कोरोना से अब तक 10989 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 83.14 फीसद पर पहुंच गया है। जिले में कोरोना से अब तक 174 लोगों की मौत भी हुई है। जिले में कोरोना रोगियों की जांच के लिए फरवरी माह से अब तक 1,66081 सैंपल किए जा चुके है। इनमें से 1,49,157 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिले में पिछले तीन महीनों में कोरोना के अधिकतर मामले सामने आए है। वहीं जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ा है। जिले में जुलाई महीने से कोरोना के मामलों में तेजी आई। जिसके बाद कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। जुलाई के बाद अगस्त, सितंबर, अक्टूबर महीने में कोरोना के 85 फीसद मामले आए है। लेकिन इसके बावजूद लोगों में कोरोना को लेकर कोई डर नहीं है।दीपावली पर मिले यह पॉजिटिव - डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि दीपावली के दिन आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में शांति नगर निवासी आईडीएफसी में डिप्टी मैनेजर, सिविल अस्पताल में ऑप्थालमोलोजी असिस्टेंट, सेक्टर 14 में ङ्क्षसगला अस्पताल में एमडी, ङ्क्षजदल स्टेनलेस स्टील कंपनी का कर्मचारी, केनरा बैंक कर्मचारी, सिटी अस्पताल में स्टाफ कर्मी, एचएयू में साइंटिस्ट, बिजली बोर्ड में कर्मचारी, तिलक नगर निवासी एचसीएस, सेक्टर 15 में मेडिकल स्टूडेंट, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, जाट कॉलेज का विद्यार्थी, पेंट ठेकेदार, अर्बन एस्टेट-2 में फिजियोथेरेपिस्ट, अग्रोहा मेडिकल में इंटर्न, कर्मचारी, कंवारी निवासी दिल्ली में कार्यरत सेक्शन ऑफिसर, ऑल्ड कोर्ट कॉम्पलेक्स में एक डाक्टर, सेक्टर 16-17 में लेक्चरर, उकलाना में डाक्टर, एजुकेशन विभाग में जेई, जहाजपुल पुल एरिया में एएनएम, हाउङ्क्षसग बोर्ड कालोनी में अकाउंटेंट सहित विद्यार्थी, गृहिणी व शॉपकीपर पॉजिटिव मिले।
nxXOqaimCVT •
gKfRsVTnZIldp