इनेलो को विकल्प के रूप में देख रही जनता धनेश कुमार, रेवाड़ी। इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री चौ ओमप्रकाश चौटाला को जेल रिहा होने की खुशी में रेवाड़ी में भी जिला प्रधान डॉ. राजपाल यादव के ने
ृत्व में लड्डू बांटकर खुशी मनाई व कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस ने राजनीतिक षडयंत्र रचकर चौ ओमप्रकाश चौटाला को जेल भेजा था मगर पूर्व मुख्यमंत्री एक बार फिर से कार्यकर्ताओं में जोश भरने व संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो के जेल से रिहा होने की खबर से कार्यकर्ताओं में इतना जोश तो जब ओमप्रकाश चौटाला अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तो प्रदेश की राजनीति में भूचाल आना कोई बड़ी बात नही होगी। इसके साथ ही इनलो का जो वर्कर गलतफहमी में पार्टी को छोड़कर चला गया था, वो भी पुनः इनेलो पार्टी को सदस्यता लेकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा बीजेपी जेजेपी के कुशासन से जनता परेशान है और जनता की नए विकल्प की तलाश अब इनेलो के रूप खत्म हुई है क्योंकि कांग्रेस को लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं और उसके नेता खुद के वर्चस्व को बचाने की लड़ाई में व्यस्त हैं। इस अवसर पर इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा, शहरी प्रधान वरुण गाँधी, पूर्व पार्षद विनय जेलदार, बीसी सेल संयोजक सूबे सिंह प्रजापत, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र देशवाल, नरेश यादव, युवा शहरी प्रधान गौरव सैनी, सुरेन्द्र कौर राठी, अमित राठी, सुखीनन्द दहिया सुठानी, मनोज रामगढ़, कैलाश सैनी, सतपाल यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments