सैकड़ों युवाओं ने विशाल के समर्थन में निकाला पैदल मार्च :- सांसद को सौंपा विदेश मंत्रालय के नाम ज्ञापन कुरुक्षेत्र, 15जुन (सुदेश गोयल):आस्ट्रेलिया में झूठे मुक़दमों में जेल की सजा काट रहे विशा
जूड के समर्थन में हरियाणा में युवा सड़कों पर आए।गौरव बख्शी ने कहा कि पूरे देश की भावना विशाल जूड के साथ है।विशाल ने भारत माँ की अस्मिता की रक्षा के लिए खड़े होने की हिम्मत दिखायी जोकि उसकी देश प्रेम की भावना को दर्शाता है।गौरव बख्शी ने बताया कि हरियाणा के सभी युवा अपने अपने सामर्थ्य अनुसार अपने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अथवा अन्य तरीक़ों से विशाल का समर्थन कर रहे हैं।जब तक विशाल की रिहाई नहीं हो जाती तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।उन्होंने कहा कि हमने पूरे मामले से प्रशासन व सरकार के नुमाइंदों को अवगत करवाया है।उन्होंने हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया है। गौरव बख्शी ने कहा कि हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां देश प्रेम की भावना व्यक्ति में बचपन से रम जाती है।सबसे ज़्यादा फ़ौजी व देश सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले लोग हरियाणा से सम्बंध रखते हैं।विशाल इसी हरियाणा की मिट्टी की पैदाइश है जो दूसरे देश जाकर भी अपने अपने संस्कार नहीं भूला व देश का अपमान करने वालों का विरोध किया।गौरव बख्शी ने कहा कि भारत देश हमारी माँ है और हमारी माँ के बारे कोई अपशब्द बोले तो उसका जवाब देना लाज़िमी हो जाता है।ग़ौरतलब है कि कूछ देश विरोधी ताक़तों से नोक झोंक के बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले विशाल जूड को झूठे आरोपों में जेल में डाल रखा है जिसके बाद से सभी देशवासी उसकी रिहाई के लिए प्रयास कर रहे हैं।गौरव बख्शी ने कहा कि वह अपने बचपन के दोस्त को इंसाफ़ दिलाकर ही चैन की साँस लेंगे।गौरव बख्शी के साथ विशाल जूड के परिवार से उनके पिता नाथी राम जूड व छोटे भाई रवि जूड,साहिल चौधरी,गुरमीत कोयर,रजत भी मौजूद रहे
Comments