हथीन/माथुर : पुलिस ने एएसआई आस मौहम्मद के बयान पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है उनमें शाहरूख निवासी रोजका हालआबाद र
ींडका रोड हथीन, इम्तियाज निवासी रोजका और महेश निवासी करमन तथा दिनेश शामिल हैं। उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 409, 468, 420, 471, 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि कल उपपुलिस होडल अधीक्षक दिनेश कुमार के नेत्तृव में हसनपुर की एक आटा मिल में गरीबों के लिए राशन डिपो पर जा रहे गेहूं के दो ट्रकों को पकड़ कर सैकडों गेहूं के कटटों को हसनपुर की एक आटा मिल से किए थे। उक्त गेहूं के कटटे हथीन के हैफेड़ गोदाम से दो ट्रकों में भरकर चले थे। जिनका पीछा करते हुए कल दोपहर को पुलिस ने हसनपुर स्थित बाबा आटा मिल पर पहुचंने पर छापा मार कार्यवाही की। इस मामले के जांच अधिकारी हैडकांस्टैबल प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Comments