खाते से निकले 46 हजार 678 रूपये हथीन/माथुर : हथीन थाना अंर्तगत गांव जैनपुर निवासी जतनवती नामक एक महिला की शिकायत पर हथीन शहर चौकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पीडिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 28 मई को उसके बैंक खाते से

Khoji NCR
2021-06-06 10:22:10

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की हथीन/माथुर : उटावड थाना अंर्तगत गांव चिल्ली निवासी शैकुल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साईबर ठगों के खिलाफ 406, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। यह जानकारी देत

हुए थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवीर यादव ने बताया कि शैकुल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका बैंक ऑफ बडौदा हथीन में खाता है। किसी अज्ञात ने उसके खाते से 3 बार में 39 हजार 500 रूपये की राशि 2 जून को निकाल ली है। उन्होंने बताया कि साईबर सैल द्वारा मामले की जांच के पश्चात शनिवार को मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शहर चौकी इंचार्ज विजयपाल को सौंप दी गई है। उन्होंने सम्भावा व्यक्त की कि शीघ्र ही अज्ञात चीटरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि आजकल साईबर क्राइम अधिक बढने लगा है, इसलिए मोबाइल पर आने वाले फ्रॉड मैसेज अथवा कॉल को नजरअंदाज कर दें और किसी को भी अपनी बैंक की डिटेलस अथवा ओटीपी नम्बर न बताएं और न ही साईबर ठगों द्वारा भेजे गए लिंक को डाउनलोड करें।

Comments


Upcoming News