महामारी से निपटने हेतु सेवा प्राधिकरण द्वारा टिकाकरण व दो गज दूरी मास्क है जरूरी, जागरूकता अभियान जोरों पर कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु सेवा प्राधिकरण का जागरूकता अभियान जोरों पर। चरखी दादर
ी जयवीर फोगाट, जिले भर में नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए इन दिनों लगातार हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी सीजेएम शिखा यादव के मार्गदर्शन में टीकाकरण हेेेतुु जागरूकता अभियान चलाते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा किए जा रहे टीकाकरण में टीम द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जा रहा है। इस दौरान आज गांधीनगर, पुरानी अनाज मंडी, दिल्ली रोड, गीता भवन बैक साइड, पुरानी सब्जी मंडी, मेन बाजार, लाजपत राय चौक, रोहतक चौक, जागरूकता अभियान का संचालन किया गया। इसके साथ ही महामारी को काबू करने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत गांधीनगर के अग्रसेन सेवा सदन में कैंप आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीनियर पैरा लीगल वालंटियर रोहताश शर्मा व साथियों सुरेश सिंगल, विकास सांगवान, प्रदीप रोहिल्ला, आरोग्य नितं फाउंडेशन डायरेक्टर सुनील सांगवान, विकास दलाल इत्यादि ने अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न संस्थाओं से जुड़े रोहताश शर्मा व साथियों ने आमजन को बताया कि कोविड 19 की महामारी ने पूरे विश्व को आतांकित कर दिया है। वहीं हमारे देश, प्रदेश व क्षेत्र भी इस रोग की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अगर इसको काबू पाना है तो टीकाकरण में प्रत्येक नागरिक की जागरूकता व सहयोग की अति आवश्यक है। वैक्सीन तो अवश्य प्रत्येक बालिक नागरिक लगवाए ही साथ में मास्क, दो गज की दूरी का पालन भी अधिक से अधिक करे व अत्यंत आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकले पूरी सावाधनियों को अपनाते हुए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा गांधीनगर में पार्षद महेश गुप्ता के सहयोग से आयोजित कैंप में 45 वर्ष से ऊपर वाले 20 नागरिकों को टीका
Comments