किरयाना व्यापारी वर्ग से अपील इस महामारी को देखते हुए खुद से करें 6:00 बजे दुकानें बंद

Khoji NCR
2021-04-27 10:26:42

सोहना अशोक गर्ग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड सोहना के प्रधान अशोक गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है जबकि सरकार कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए सम

य-समय पर व्यापारी वर्ग के लिए गाइड लाइन जारी कर रही है जिससे कि इस खतरनाक बीमारी से लोगों को बचाया जा सके प्रदेश सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने पहले तो प्रदेश में रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है कोरोना पॉजिटिव में इजाफा होते देख सरकार ने प्रदेश के सभी व्यापारियों को शाम 6:00 बजे तक अपनी दुकानें खोलने के आदेश जारी कर दिए लेकिन कोरोना वायरस इस प्रकार तेजी से दौड़ रहा है कि जो व्यक्ति एक बार कोरोना पॉजिटिव की लपेट में आ रहा है उसको तो परेशानी झेलनी पड़ रही है परिजन एवं मित्रगण रिश्तेदार सभी हड़कंप की ओर जा रहे हैं हालांकि सरकार ने शाम 6:00 बजे के बाद किरयाना मेडिकल अन्य दुकान खोलने के लिए अनुमति दी हुई है लेकिन सरकार ने जिस प्रकार सभी ट्रेड की दुकानों को 6:00 बजे के बाद बंद करने के आदेश जारी किए हैं व्यापारी वर्ग सभी किरयाना व्यापारी वर्ग से अपील करते हुए एवं अपने आप को व परिवार को ऐसी मुश्किल की घड़ी में बचाने के लिए किरयाना व्यापारी वर्ग भी 6:00 बजे के बाद अपनी दुकान खुद ही बंद करने का डिसीजन ले तो लोगों को बहुत ही अच्छा लगेगा और प्रशासन भी सोहना के समस्त व्यापारी वर्ग की ओर सराहना कार्य करने पर अपने आपको एक गर्व भी महसूस करेगा प्रशासन के आदेश के अनुसार तो सभी व्यापारी वर्ग पालना करता है लेकिन खुद व्यापारी वर्ग को भी सोचना समझना पड़ेगा कि हमें अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सभी व्यापारियों का एक साथ चलकर एक मिसाल भी कायम करें जब भगवान किसी को धन देगा तो उसे कोई नहीं रोक सकता यदि व्यक्ति कितना भी प्रयास कर ले जब उसको किस्मत में जितना धन जीवन में मिलना है वह मिलकर ही रहेगा इसलिए सभी किरयाना व्यापारी वर्ग से नर्म निवेदन अपील करते हुए कहा जा रहा है कि सभी किरयाना यूनियन के व्यापारी वर्ग भी अन्य ट्रेड के व्यापारी वर्ग के साथ चलकर एक मिसाल कायम करें 6:00 बजे के बाद वह अपनी दुकानें बंद करें तो बहुत ही अच्छा होगा इसमें अपना भी भला होगा और अन्य व्यापारी वर्ग का भी एक साथ चलने में प्रशासन को भी किरयाना यूनियन व्यापारी वर्ग की भी एक मिसाल बन कर रहेगी किरयाना यूनियन के व्यापारी वर्ग को सोचना है कि हम सब अन्य ट्रेड के व्यापारियों के साथ चलना अच्छा लगेगा या हमें 6:00 बजे के बाद भी दुकान खोलना अच्छा होगा यह फैसला किरयाना व्यापारी वर्ग को लेना प्रशासन का इंतजार ना करें यह कोरोना वायरस दूसरी लहर इतनी खतरनाक है कि दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव के चलते अपनी जान गवा रहे हैं इसमें अच्छे अच्छे डॉक्टर भी व्यक्ति की जान बचाने में कामयाब नहीं हो पा रहे यह सावधानी हम सबको मिलकर रखनी होगी उसके बाद ही हम अपने परिवार के साथ अपना बचाव व जीवन बचा सकते हैं यह मौका अपने आपको बचाने का है

Comments


Upcoming News