चनार्थल कॉलोनी ( सीता राम बाबा कॉलोनी )के वासी सूरज कुमार,मनोज कुमार,प्रभु नाथ,मेघनाथ, मुन्ना,संजू,प्रेम कुमार, सविता देवी,संगीता देवी,दीपक वर्मा, दीपा देवी व संजय कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्
र इतनी नीचे होने कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि ट्रांसफॉर्म की तारे इतनी नीची हैं कि यहां पर बच्चे भी इधर-उधर घूमते रहते हैं जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है हम कई बार बिजली विभाग को इस बारे में अवगत भी करवा चुके है लेकिन आज तक कोई समाधान नही हुवा है हमारी सरकार से अपील है कि इस ट्रांसफर को इस कॉलोनी से बाहर निकाला जाए और समस्या का समाधान किया जाए।मौके पर प्रवीन कश्यप दयालपुर बताया कि बताया कि ट्रांसफार्मर नीचे होने के कारण जान माल का नुकसान हो सकता है क्योंकि ट्रांसफार्मर इतनी नीचे है कि बच्चे लड़ाई झगड़ते टाइम इसको हाथ पर भी लगा सकते है बिजली विभाग से अपील है कि इस समस्या को जल्द दूर किया जाए।
Comments