हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसपी दीपक गहलावत के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम तरीके से चलाने व जनता सुरक्षा को लेकर आïवश्यक
पकरण ले लिए गए हैं। इन सभी उपकरणों को जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के आदेशानुसार जरुरत के हिसाब से सभी थाना व चौकियों में भिजवा दिया गया है। अब किसी भी पुलिसकर्मी को किसी भी हालात में समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। जिससे की अपराध पर तो नियत्रंण होगा ही साथ जनता की सुरक्षा में भी ये काफी कामगार साबित होंगे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार लिए गए उपकरणों में लेड बोर्ड पुलिस लोगो, लेड़ सर्च लाइट, ट्रेफिक रिफ्लेक्टिव गलब्स, फोलडिंग स्ट्रेचर, ट्रेफिक गोगल्स, मेगा फोन, फोलडिंग बैरिकेड, रिफलेक्टिव टेप, रेन कोट, पोलूशन मास्क, वील लॉक, लेड सोलडर लाइट, क्रॉॅस बेल्ट रिफलेक्टिव, ट्रेफिक कांटे व हेलमेट व फस्ट ऐड बॉक्स सहित अन्य उपकरण शामिल है।
Comments