थाना बाबैन पुलिस ने नाबालिग को नशीला पदार्थ पीला कर पांच लड़कों द्वारा दुष्कर्म करने के तीन आरोपी किये गिरफ्तार| थाना बाबैन पुलिस ने नाबालिग को नशीला पदार्थ पीला कर पांच लड़कों द्वारा दुष्कर्
करने के आरोप में अजय पुत्र रणजीत वासी कालीरानों, अभिषेक उर्फ़ सागर कन्नू पुत्र सलिन्द्र पाल वासी गोविन्दगढ़ थाना लाडवा व एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्री हिमांशु गर्ग ने दी| यह जानकारी देते हुए श्री गर्ग ने बताया कि दिनांक 22 फरवरी 2021 को थाना बाबैन के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना बाबैन पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास चार बच्चे हैं| उसकी लड़की उम्र 17 साल जो कि बाबैन के स्कूल12 वीं कक्षा में पढ़ती है| उसके बाद वह इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लिए बाबैन में ही कोचिंग सेंटर पर जाती है| वह हर रोज साढ़े चार बजे शाम को वापिस घर पहुँच जाती थी, दिनांक 22 फरवरी 2021 को वह शाम सात बजे तक घर वापिस नहीं पहुंची| वह अपने रिश्तेदारों के साथ उसकी तलाश में लग गये| वह बराडा चौंक बाबैन पर थे उसी समय एक मोटर साईकिल पर दो लड़के उसकी लड़की को बीच में बिठाकर लाडवा की तरफ से आये उन्होंने अपनी लड़की को पहचान लिया| उन्होंने लड़की के साथ एक लड़के को काबू करके थाना बाबैन के हवाले कर दिया था | उस समय उसकी लड़की नशे की हालात में थी| पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच महिला उप निरीक्षक प्रवीण कौर को सौंपी गई| महिला उप निरीक्षक ने लड़की मेडिकल परिक्षण करवाया तथा मजिस्ट्रेट के सामने लड़की के ब्यान करवाए गये| सभी क़ानूनी प्रक्रिय अपनाई गई हैं| महिला उप निरीक्षक प्रवीण कौर,उप निरीक्षक बलबीर दत्त, विजय कुमार व महिला हवलदार बबली की सहायता से आरोपी अजय पुत्र रणजीत वासी कालीरानों को गुप्त सुचना के आधार अजय पुत्र रणजीत वासी कालीरानों व अभिषेक उर्फ़ सागर उर्फ़ कन्नू पुत्र सलिन्द्र पाल वासी गोविन्दगढ़ थाना लाडवा व एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया| आरोपी अजय पुत्र रणजीत वासी कालीरानों, अभिषेक उर्फ़ सागर कन्नू पुत्र सलिन्द्र पाल वासी गोविन्दगढ़ थाना लाडवा को माननीय अदालत में पेश करके जेल भेज दिया तथा नाबालिग लड़के को बाल सुधार घर भेज दिया गया|
Comments