खोजी एनसीआर/सोनू नूह। इमाम नगर गांव में सिलेंडर लीक होने से आग लगने से घर में खाने पीने की वस्तुओं वह करीब घर में रखे ₹15000 जलकर राख हो गए शुक्र रहा कि इस आग में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ रईस खान न
बताया कि मेरी घरवाली जाहिदा गैस पर चाय बना रही थी। अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और कुछ थोड़ी देर में आग लगने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और घर पर किसी काम के लिए रखे 15000 रुपए भी जलकर राख हो गए इस मौके इमामनगर के सरपंच ने इस गरीब परिवार को पांच ₹5000 आर्थिक सहायता के रूप में दान दिए बडकली के पास इमाम नगर गांव में गैस सिलेंडर में आग लगने से बीपीएल परिवार का घर जलकर राख हुआ। हजरत मौलाना याहाया करीमी सदर जमीयत उलेमा मुत्ताहिदा पंजाब के मशवरा से जमीयत उलेमा के वफद ने किया दौरा और भाई रईस को ₹10000 देकर की माली मदद 5000 जमीयत उलेमा ने और 5000 सरपंच का बेटा शोएब ने और जमीयत उलेमा के वफद ने बीपीएल परिवार के लिए हरियाणा सरकार से जल्द मुआवजा देने की अपील की वफद के दौरान मास्टर मोहम्मद कासिम नायब सदर जमीअत उलमा मुत्ताहिदा पंजाब मौलाना साबिर मजाहिरी साकरस मुफ्ती यूनुस साकरस कारी जकरिया इमामनगर मौलाना अकबर और इमाम नगर के सरपंच के बेटा शोएब और भाई कामरान मौलाना साबिर मुजाहिद ने बताया कि जमीन उलेमा हर तरह की से पीड़ित की हर संभव मदद करेगा उन्होंने प्रशासन से भी अपील की है कि पीड़ित बीपीएल परिवार को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की कोशिश की जाए वह आर्थिक सहायता भी की जाए।
Comments