साहून खांन नूंह नूहं:-मेवात विकास एजेंसी के पूर्व चेयरमैन एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद राजाका ने दिल्ली में कश्मीरी छात्रों से मुलाकात कर उम्मीद जताई कि जम्मू कश्मीर में हो
ने वाले जिला पंचायत निकाय चुनावों में जम्मू कश्मीर की जनता कश्मीर विरोधी गुपकार गैंग को सबक सिखायेगी। चेयरमैन खुर्शीद राजाका ने नोजवानों से आह्वान किया कि घर घर जाकर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पेंथर्स पार्टी, माकपा ,भाकपा और कांग्रेस के असली चेहरा से कश्मीरियों को अवगत करायें जो जम्मू कश्मीर में फिर से 370 लगाने की बात करते हैं और कश्मीरी पंडितों के पुर्नवास पर खामोश रहते हैं। खुर्शीद राजाका ने विपक्षी पार्टियों के उस बयान का कड़ा विरोध किया जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने कांग्रेस के आशीर्वाद लेकर कहा था यदि जम्मू कश्मीर में धारा 370 को फिर से लागू नहीं किया तो हम चीन की भी मदद ले सकते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 को हटाकर ना सिर्फ चुनावी वायदे को पूरा किया बल्कि जम्मू कश्मीर के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और तरक्क़ी को ध्यान में रखते हुए देश की संसद में सर्वसम्मति से कानून पास कराया। इसलिये कश्मीर की अवाम अपने बेहतर मुस्तक़बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर आतंकवाद से लड़े ताकि कश्मीर फिर से जन्नत बन जाये। इसलिये गुपकार गैंग कोई भी गैर जिम्मेदार बयान ना दे बल्कि कश्मीर की अमन शांति व खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर अमल करे ताकि जम्मू कश्मीर का नोजवान भी देश की मुख्यधारा से जुड़ सके। क्योंकि आज राजनीति करने से ज्यादा जरूरत कश्मीर को मजबूत बनाने की है। इस मीटिंग के माध्यम से खुर्शीद राजाका ने जम्मू कश्मीर के नोजवानों से अपील करते हुए कहा कि इसबार स्थानीय निकाय व जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा को जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के हाथ मजबूत करें।यह जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी नदीम सलंबा ने दी । इस मौके पर अदनान मार्गेय,मोहम्मद खालिद मार्गेय, रहीश नायक, अल्ताफ लोन, अख़लाक़ वानी आदि नोजवान मौजूद रहे।
Comments