हथीन/माथुर : सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप की अध्यक्षता में मंथली मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से उपसिविल सर्जन डा. रेखा, डा. सुरेश, डा. बातिश, एसएमओ डा. अजय माम, डीआईओ डा. योगेश मलिक, आ
युष्मान नोडल ऑफिसर डा. भूपेन्द्र मौजूद रहे के अलावा जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी के डाक्टरों ने भाग लिया। मीटिंग में स्वास्थ्य सम्बंधी सभी हैल्थ प्रोग्राम्स के बारे में विचार विमर्श किया गया और सिविल सर्जन पलवल ने सभी नोडल ऑफिसर्स से सारे प्रोग्राम्स की परफॉरमेंस का जायजा लिया। सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप ने सभी मेडिकल ऑफिसर्स व सीनियर मेडिकल ऑफिसर्स से उनकी सीएचसी और पीएचसी में चल रहे प्रोग्राम्स जैसे आयुष्मान भारत, ई-संजीवनी एप, पीएनडीटी, मलेरिया, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण व कोविड टीकाकरण, टी.बी, लेप्रोसी, मेंटल हेल्थ, पीएमएसएमए प्रोग्राम, एनसीडी और मैटरनल हैल्थ इत्यादि का जायजा लिया व जोभी कमियां पाई गई उनको पूरी प्लानिंग के साथ ठीक करने के सभी ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए।
Comments