पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- दुकान तोडकर मोबाईल फोन वा अन्य सामान चोरी करने वाले दो आरोपी चोरी किये गये सामान सहित पुलिस गिरफत में भेजे जेल। दीपक गहलावत भा0पु0से0, प्रवर पुलिस अधीक्षक पलवल के कु
शल मार्ग दर्शन में अपराध एंव अपराधियों पर नकेल कसती हुई पुलवल पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी किये गये सामान सहित गिरफतार किया है जिन्हें आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 12.01.2021 को सिकन्दर पुत्र सुरजमल निवासी मन्डकोला ने चैकी मंडकौला में अपनी शिकायत दर्ज कराई कि सिलानी रोड मन्डकोला पर उसकी 10 साल पुरानी मोबाईल की दुकान है जिसमें दिनांक 11.01.2021 को शटर तोडकर चोर उसके कई मोबाईल वा मोबाईल संबंधित अन्य सामान को चोरी करके ले गये और उसके सामने नरवीर पुत्र वीरपाल निवासी नौरगांबाद के खोखा से बीडी सिगरेट के कई पैकेट आदि चोरी करके ले गये जिस संबंध में थाना हथीन पलवल में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। अपराधियों की तलास में जुटी मंडकौला चैकी प्रभारी ए0एस0आई0 रामकिसन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वारदात में संलिप्त दो आरोपियों को बीती दिनांक 13.01.2021 को गिरफतार किया जिनकी पहचान सुमित उर्फ नंगा पुत्र नरबीर निवासी घोडी व उसका साथी मनीष पुत्र नेहरु उर्फ लाल जाति जाट निवासी घोडी के रूप में हुई। गिरफतारशुदा आरोपीयान को कल पेश अदालत करके चोरी किये गये सामान को बरामद करने हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपीयान ने गांव घोडी में एक भूस के कोठरा में से चोरी किये गये मोबाईल वा अन्य सामान बरामद कराया। प्रभारी चैकी ए0एस0आई0 रामकिसन ने बरामद सामान की कीमत पचास हजार रूप्ये से एक लाख रूप्ये के बीच होनी बताई है। आरोपीयान को आज पेश अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।
Comments