गौशाला में यज्ञ अनुष्ठान कर खिलाया गौवंश को गुड

Khoji NCR
2021-01-13 11:10:05

हथीन / माथुर : वीर भगत सिंह गौशाला में किरा में लोहड़ी एवं मकर सक्रांति की अमावस्या पर यज्ञ अनुष्ठान किया गया जिसमें यज्ञ करने से व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त करता है यह हमारे ऋषि-मुनियों ने विज्ञ

न के रूप में वरदान माना है !ऋषि महर्षि योग के द्वारा इस विज्ञान की परंपरा को यज्ञ के साथ जोड़ा गया है जिसमें lआचार्य राजेश ने कहा यदि मनुष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ कर्म है, यह अनुष्ठान के बाद गौशाला में गौशाला को चलाने के लिए एक रणनीति तैयार की गई जिसमें प्रत्येक परिवार से हर महीने ₹100 का सहयोग देने की अपील की गई है उन्होंने कहा गौशाला सभी गांव की है उसमें सभी गावो का सहयोग सुनिश्चित है हर गांव में हर घर तक गौशाला के लिए गौशाला कमेटी के लोग गांव जाएंगे! सरवन एवं पृथ्वी सिंह ने अमावस्या को गौशाला में गाय को गुड़ खिलाकर अमावस्या एवं मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया इस अवसर पर रामकिशन महाशय, वीर पहलवान ,शिवचरण, तेजी, नत्थी, मितर,प्रकाश, रमेश आर्य, ज्ञान अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News