खोजी साहून खांन गोरवाल राव नरवीर सिंह ने अपना राजनीतिक सफर जाटुशाना विधायक बन शुरू किया था देवीलाल ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में मंत्री बनाकर जगह दी थी दूसरी बार राव नरबीर सिंह सोना विधान
सभा से हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर जीत कर आए बंसीलाल ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया तीसरी बार राव नरबीर सिंह बादशाहपुर विधानसभा से भाजपा से विधायक चुने गए मनोहर लाल खट्टर ने ने अपनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया चौथी बार एक बार फिर बादशाहपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल में आज फिर कैबिनेट मंत्री बनाए गए चार बार विधायक चारों बार मंत्री बनकर एक नया इतिहास बना दिया राव नरबीर सिंह के परदादा पंजाब की नालागढ़ रियासत के प्रधानमंत्री थे जिनका नाम राव रामजी लाल था इनके दादा मोहर सिंह अहीरवाल के मोच और शिक्षा के जनक थे इनके पिता रो महावीर सिंह हरियाणा मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं उनके चाचा विजयवीर सिंह भी सोने से विधायक रहे हैं राव मोहर सिंह परिवार मेव समाज का बहुत गहरा रिश्ता है सैकड़ो वर्ष से सांझा चूल्हा और सांझा हुक्का रहा है कोई भी मेवाती बेज्जती किन के निवास स्थान पर प्रवेश कर जाता है वैसे भी इस परिवार को देश की हिंदू मुस्लिम गंगा जननी संस्कृति का प्रतीक माना जाता है क्योंकि यहां कभी भी जाति नहीं पूछी जाती और सैकड़ो वर्ष से सभी लोग एक साथ मिलकर एक ही हुक्का पीते हैं राव नरबीर सिंह को मंत्री बनने की बहुत-बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं अभिनंदन है
Comments