*वैश्य सम्मेलन के जिला प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी बृजलाल गोयल ने करवाया सुंदरकांड पाठ*

Khoji NCR
2024-10-16 12:37:02

खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *रेवाड़ी* वैश्य सम्मेलन के जिला प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी बृजलाल गोयल ने गोयल परिसर में शानदार सुंदरकांड पाठ का आयोजन करवाया। इस अवसर पर पंडित संजय शर्मा गोकलगढ

वाले ने अपनी पूरी टीम के साथ मधुर कंठी आवाज में सुंदर कांड पाठ सुना, लोगों को अभिभूत कर दिया। इस अवसर पर प्रसाद के साथ साथ सभी के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी आयोजकों की ओर से की गई थी। सभी का स्वागत हनुमान जी की मोतियों की माला पहनकर प्रवीण गोयल ने किया। इस अवसर पर बाबू मानसिंह गुप्ता, अग्रवाल सभा प्रधान रिपुदमन गुप्ता, पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता, उद्योगपति अशोक सोमानी, समाजसेवी अजय मित्तल, दिनेश गोयल डिंको , अरुण गुप्ता, डॉ पी सी सिंगला, डॉ आतिश सिंगला, डॉ शिव गोयल कोसली, डॉ राहुल सिंगला, दिनेश सिंगला, रामबिलास सिंगला गुड़गांव, सुनीता देवी, डॉ बी एल गोयल, राजेंद्र सिंगल पार्षद,प्रधान रत्नेश बंसल, बसंत लोहिया, सतेन्द्र प्रसाद टपूकड़ा, सीए अजय ऐरन, वी डी शर्मा एडवोकेट, कैलाश यादव एडवोकेट, मुकेश भट्टेवाले, विनयशील गोयल, राकेश गर्ग- नींव प्रधान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुडियानिया, दुर्गा दत्त गोयल, प्रेम प्रकाश, रामकिशन गुप्ता भालखी वाले, रत्नलाल कसेरा, अनिल रस्तोगी वरिष्ठ पत्रकार, दीपक मंगला, प्रवीण खंडेलवाल, रमेश मित्तल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार बृजलाल गोयल ने किया।

Comments


Upcoming News