नगर परिषद कार्यालय में निजी गाड़ियां की भरमार लोगों का आना-जाना हुआ मुश्किल

Khoji NCR
2024-10-10 12:31:20

सोहना अशोक गर्ग शहर के मुख्य बाजारों में से परिषद विभाग अतिक्रमण अभियान चलती है लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं की नगर परिषद कार्यालय के अंदर बाहर सभी जगह निजी गाड़ियां खड़ी रहती है जिसकी वजह से ल

गों को विभाग कार्यालय में आने में भी परेशानी उठानी पड़ती है नगर परिषद विभाग के अधिकारियों ने आज तक भी परिषद कार्य लेकर अंदर खड़ी हुई गाड़ियों को हटाने की कोई जरूरत नहीं समझी ऐसा होने से नगर परिषद विभाग में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जब नगर परिषद विभाग कार्यालय के अंदर बाहर चारों तरफ गाड़ियों को नहीं हटा सकती तो बाजार के मुख्य बाजारों में हो रहे अतिक्रमण को हटाने में कैसे कामयाब होगी विभाग के अधिकारियों के कारण ही शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की भरमार होती है विभाग अतिक्रमण के नाम परखाना पूर्ति करके रह जाती है जिसकी वजह से आम नागरिकों को विभाग के प्रति कोई डर ना होने के कारण अतिक्रमण कार्यों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं अब हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है आप देखना होगा कि भाजपा के विधायक चौधरी तेजपाल तवर लोगों को होने वाली समस्या का समाधान करने के प्रति कितने गंभीर होते हैं या अधिकारी अपनी मनमर्जी चला कर लोगों के समस्या का समाधान समय पर करते हैं या नहीं यह आने वाला समय बताएगा जब तक विधानसभा क्षेत्र के विधायक काम में डेली नीति अपने वाले कर्मचारी अधिकारी विधायक के आदेश पर समस्या का समाधान कितना अमली जामा पहनकर अमली जामा पहना है या पहले की तरह ही समस्या का समाधान ऐसा ही चलता रहेगा यह आने वाला समय बताएगा

Comments


Upcoming News