खोजी साहून खांन गोरवाल नूह नई अनाज मंडी में हजारों उलमाऔ ने विरोध प्रदर्शन किया, और केंद्र और राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया है उन्होंने कहा कि ऐसे जालिम लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया ज
ए और फांसी दी जाए और नारा ये तकबीर के नारे भी लगाये गये, उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो अगला प्रदर्शन पूरे देश भर में होगा उन्होंने कहा कि रोज- बेरोज, हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करते हैं यति नरसिंहा, ने हमारे नबी की शान में गुस्ताखी की है अफसोस है जो सुनने वालों पर जो तालियां बजाई जिस तरीके से उन्होंने बयान बाजी की हम बयान बाजी को लेकर चिंता में है ज्ञापन के माध्यम से हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को सख्त से, सख्त सजा दीजिए ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे कल मेवात की जनता को हमने 5:00 बजे बोला था और आज पूरा मेवात अनाज मंडी में पूरा हजूम देखने को मिला अगर सरकार ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की तो फिर पूरे तरीके से एक बहुत बड़ा मजमा इकट्ठा होगा और विरोध प्रदर्शन करेगा उन्होंने कहा कि हमने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है और इस मामले को संज्ञान में ले और कड़ी से कड़ी सजा दे हमारा जो संविधान कहता है उनके अनुसार यह विरोध प्रदर्शन मुफ्ती जाहिद हुसैन की अगुवाई में किया गया और शांतिपूर्वक विरोध जताया पहले ही उम्माओ ने आदेश जारी कर दिए थे किसी भी तरह की कोई किसी को तकलीफ ना दें और शांतिपूर्वक विरोध करें यति नरसिंहा का पुतला भी जलाया गया और हाथों में पट्टी लेकर उलमाए फांसी की मांग करते रहे, उलमाए हजरात ने यह भी अपील की थी लोगों से किसी भी सरकारी संपत्ति व किसी का भी नुकसान ना पहुंचा जाए
Comments