होडल, डोरीलाल गोला वाटर वर्क्स कॉलोनी स्थित एचजीएम पब्लिक स्कूल होडल की मैनेजमेंट कमेटी वह स्कूल के डायरेक्टर ज्ञानचंद, एमडी जीत पाल ने करतार सिंह को प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त किया है।
रतार सिंह का काफी लंबे समय का अनुभव रहा है यह पहले भी काफी अच्छे रिजल्ट दे चुके हैं। इन्होंने कुछ मतभेदों के चलते हुए व व्यक्ति विशेष के कारणों से विशेष परिस्थितियों को देखते हुए पुराने स्कूल से व अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर करतार ने कहा है कि वहां की मैनेजमेंट प्रधानाचार्य के तरीके से काम नहीं करना चाहती।वह समय पर अध्यापकों को वेतन नहीं देती वह अन्य कुछ खामियां ज़ैसे की स्कूल के वाहनों को लेकर भी चली हुई है।मैंने मैनेजमेंट को काफी समझाया लेकिन उन्होंने समझने का प्रयास नहीं किया इसलिए मैं वहां से स्कूल छोड़ चुका हूं। अब मैं एचजीएम परिवार का एक सदस्य बन चुका हूं । और पूरी निष्ठापूर्वक मैं विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने व बेहतरीन परिणाम लाने में अपना पूरा योगदान संस्था को दूंगा। मैं मैनेजमेंट को पूरा विश्वास दिलाता हूं कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करूंगा। तथा मेरे साथी सुंदर सिंह, चंद्रशेखर एक अच्छे अध्यापक है और वे भी बच्चों को पढ़ने का और अच्छा रिजल्ट लाने में संस्था का पूर्ण रूप से साथ देंगे और मैं एक विशेष संदेश पुरानी मैनेजमेंट के मुखिया को भी देना चाहता हूं कि उन्हें दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप करने की जगह अपने अंदर झांकने के साथ-साथ अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने व व्यवस्थाओं को सुधारने की ज़रूरत है । मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हुँ कि उन्हें इस उम्र में सदबुद्धि दे । इस शुभ अवसर पर संस्था के चेयरमैन राधे लाल, हरीसिंह, बच्चू सिंह व मैनेजमेंट सदस्य देवेन्द्र सोरौत, हरकेश के साथ मौजूद रहे । और स्कूल के स्टाफ सदस्यों निरंजन शर्मा, गिरधर रावत, डॉक्टर देवेंद्र डालसिंह , करमवीर डी पी ई, लक्ष्मीनारायण, जवाहर, सुभाष , सुमन, तमन्ना, रजनी मैम व अन्य सभी ने भी प्रधानाचार्य जी का फूल-मालाओं से स्वागत किया ।
Comments