पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। उपमंडल के गांव मुंडाका शकरपुरी की महिला सरपंच के पति के साथ हुई मारपीट और लूटपाट के मामले में पुलिस द्वारा हल्की धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 313 दर्ज किया गया।
िस पर महिला सरपंच द्वारा अपने पति को न्याय दिलाने के लिए उपपुलिस अधीक्षक कर लिए पहुंचकर अपने पति को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई है। गांव की महिला सरपंच उर्मिला पत्नि नन्द किशोर निवासी गांव मुण्डाका पंचायत शकरपुरी ने एक शिकायत में बताया कि गत तीन दिन पूर्व थाना फिरोजपुर झिरका में लिखित दी थी। जिस पर स्थानिय पुलिस ने उक्त मुकदमा 30 अगस्त को दर्ज किया गया जबकि प्रार्थीया ने जो शिकायत लिखित में थाना फिरोजपुर झिरका में दी थी उसे तोड मरोडकर तथा दोषियानो से साजबाज होकर हल्की धाराऐ लगाई गई बल्कि मेहज जमानती धाराएँ दोषियानो को फायदा पहुंचाने की नियत से स्थानिय आई.ओ ने लगाई है जबकि प्रार्थीया गांव शकरपुरी की मौजुदा सरंपच है तथा लिखित ने उसने अपनी सारी घटना तहरीर की है तथा प्रार्थीया के पति की जेब से 50 हजार रुपए अवैध हथियार के बल पर लूटने तथा मोटरसाइकिल छीन कर ले जाने की शिकायत भी दी गई तथा अवैध हथियार को हवा में लहराकर जान से मारने की धमकी देने व एम.ए.आर की चोट की अनदेखा करके स्थानिय पुलिस ने धाराऐ नही लगाई है। सरपंच ने आगे दी शिकायत मैं उपपुलिस अधीक्षक से महोदय से उक्त मुकदमा की निष्पक्ष जाँच कराए जाने की मांग की है।
Comments