बाल वाटिका में अधिक दाखिले के लिए सालाहेड़ी विद्यालय की टीम को किया सम्मानित।

Khoji NCR
2024-05-04 11:07:22

खोजी साहून खांन गोरवाल जिले के सरकारी स्कूलों में चलाई जा रही बालवाटिका में अधिक दाखिले करने के लिए निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग रिपु दमन सिंह ढिल्लो , डीईओ परमजीत चहल, डीईईओ सुखबीर तंवर ने राज

कीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालाहेड़ी की प्राचार्या सुमन मलिक एवम उनके स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया। ज्ञात हो की निदेशक महोदय शुक्रवार को एफएलएन के तहत चल रहे प्राइमरी शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का जायजा लेने नूह पहुंचे थे। उन्होंने बताया की निपुण भारत अभियान के तहत प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में बाल वाटिका कक्ष की स्थापना की जा रही है। इस कक्ष में कक्षा एक के नवप्रवेशी छात्रों को सहज करके पढ़ाई कराने की गतिवधियां संचालित की जाती है। जिसमें बच्चों को स्कूल में सहज एवं मनोरंजक गतिविधियों के साथ लगातार स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के लिए यह गतिविधियां सभी प्राथमिक विद्यालय में संचालित की जा रही हैं। इसके लिए शिक्षकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। प्राचार्या सुमन मलिक ने बताया की उन्होने बाल वाटिका के लिए शिक्षिका अनिता और मुख्य शिक्षक तैय्यब हुसैन को जिम्मेवारी दी हुई है, टीम के सदस्यों ने मिलकर कार्य किया, आगे भी विद्यालय में दाखिले सुचारू रूप से चलते रहेंगे। जिला एफएलएन संयोजिका कुसुम मलिक ने बताया की सालाहेड़ी विद्यालय ने बाल वाटिका में सालाहेडी विद्यालय की टीम को दाखिले के लिए अच्छा कार्य किया जिससे अन्य स्कूलों को भी प्रेरणा मिलेगी। बाल वाटिका कार्यक्रम को कक्षा 1 से पहले के बच्चों के लिए एक प्रारंभिक कक्षा के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें मनोरंजक कक्षाओं द्वारा सीखने के माध्यम से उनमें संज्ञानात्मक, भावनात्मक और मनोदैहिक क्षमताओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

Comments


Upcoming News