खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* 1948 में स्थापित यंग रामलीला क्लब गुडियानी के तत्वावधान में आयोजित श्री रामलीला के 8 वें दिन की लीला में हनुमान रावण संवाद का सुंदर मंचन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी
विजय गुडियानी अपने समर्थकों धनपत यादव, सुनील जखाला, प्रहलाद नंबरदार, नरोतम यादव, अक्षय कुमार, होशियार, अक्षय सोनी, शक्ति सैनी, मनोज सोनी, हरीश बंसल एलआईसी, लक्ष्मण यादव, सोनू सहित उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुडियानिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि विजय गुड़ियाणी ने कहा कि भगवान श्री राम ने हमेशा मर्यादाओं का पालन किया एवम वे त्याग की प्रति मूर्ति थे। हम सबको को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधान रघुबीर यादव, अभय सैनी, निदेशक सतपाल सैनी, सह निदेशक दिलीप बंसल, सचिव कमल सेठ, योगेंद्र, नीरज, प्रताप सैनी, अजय बंसल उर्फ विक्की, रोहतास भगोरिया, संजय जांगड़ा आदि कमेटी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। मंच संचालन अमित यादव एवम दिनेश सैनी ने किया। श्री राम की भूमिका में यादराम सैनी, लक्ष्मण की भूमिका में कमल गर्ग, विभीषण की भूमिका में राजेश कुमार , रावण की भूमिका में रविन्द्र बंसल उर्फ रिंकू, हनुमान जी की भूमिका में विजय यादव, मेघनाद की भूमिका में मनोहर शर्मा, सीता की भूमिका में मुन्ना मीणा ने मनमोहक रोल अदा किया। इस अवसर पर मनोज सोनी, पूर्व सरपंच धर्मपाल भूरियावास, हरीश बंसल एलआईसी, विक्की सैनी, भाविक, हरीश बंसल पंसारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments