*केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को चलता करने का सही समय डॉ. एम.एल.रंगा*

Khoji NCR
2023-10-08 11:34:58

खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाडी* राहूल गांधी जी की भारत जोडो पद यात्रा की सफलता के बाद पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोडो अभियान व प्रत्येक गांव में जनसवांद के कार्यक्रम तीर्व गति से चल रहे है ।इस कडी मे

ं डॉ.एम.एल.रंगा पूर्व स्वास्थ्य मन्त्री हरियाणा व खोल खण्ड के काग्रेस पार्टी के प्रभारी ठेकेदार दिनेश यादव ने कल शाम खोल खण्ड के मामडिया आसमपुर , कढू भवानीपुर और खोल खण्ड के सबसे बडे गांव मनेठी मे इन कार्यक्रमो के दौरान भारी उत्साह व समर्थन देखने को मिला । डॉ.एम.एल.रंगा ने तीनो गांवो में लोगो को बताया की केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो लूभाने वादे किये थे जिनमे 15 लाख गरीबो के खाते में आने की बात की, पत्येक धर मे रोजगार देने की बात , बुढापा पैन्शन 5100/-रूपये देने की बात की थी , महगांई कम करने की बात की थी, विदेशो से काला धन वापिस लाने की बात की थी , भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात की थी लेकिन भाजपा के 9 वर्षो में केन्द्र व प्रदेश में उल्टा ही देखने को मिल रहा है ना तो किसी के खाते में 15 लाख रूप्ये आये, रोजगार देने की बजाय प्रत्येक विभाग में निजिकरण को बढावा दिया है जिससे बैरोजगारी कई गुणा बढ गई है और यूवको ने नौकरी की आस इस सरकार मे छोड दी है।गैस का सिलैण्डर जहा 470/-रूपये का था आज वही 1100/-रूपये का हो चूका है ।प्रदेश का हर वर्ग या तो हडताल पर है या हडताल कर चूका है लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नही है। इस अवसर पर दिनेश यादव काग्रेस प्रभारी खण्ड खोल ने बताया की पूरे देश मे व प्रदेश में काग्रेंस की लहर है काग्रेस सत्ता में आते ही जिनकी बुढापा पैन्शन कट गई, आयुष्मान कार्ड कट गये या बी.पी.एल. कार्ड कटे है तुरन्त प्रभाव से बहाल किये जावेगे । गैस सिलैण्डर के भांव 500/-रूपये किया जावेगा , बुढापा पैन्शन 6000/-रूपये की जावेगी वही 300 यूनिट तक बिजली पर कोई चार्ज नही लिया जायेगा । बैरोजगारो को प्रत्येक परिवार में प्राथमिकता के आधार पर नौकरिया दी जायेगी । इस अवसर पर श्री महेन्द्र सिहं छाबडा टाटा मोेर्टस के मालिक व पंजाबी समाज के प्रधान ने कहा की आप मिल कर आने वाले लोक सभा/विधान सभा के चुुनाव भारतीय जनता पार्टी को चलता करे और राहूंल गांधी जी के हाथ मजबुत करे ताकि देश व प्रदेश में काग्रेंस की सरकार आ सके मामडिया आसमपुर से राजाराम,ं ,फूल सिह पूर्व सरपंच , रामचन्द्र पूर्व सरपंच ,मास्टर बलवन्त सिहं , वेदप्रकाश, सेठ होशियार सिहं फोजी रामपाल वा गांव कढू मे साहब प्रहलाद, जगत सिहं पंच , हरिकिशन पचं, देशराज पंच , पूर्ण भगत, श्रीचन्द चौकीदार वा गांव मनेठी देशराज सरपंच , जयपाल यादव, विजय बैरियल, बिल्लू टैन्ट वाला ,रामनिवास थानेदार, सम्पत सिहं साहब , ईश्वर सिहं यादव , रामजस ठेकेदार, लक्खीराम थानेदार ,लालचन्द , सुरेश कुमार ,रमेश कुमार, पूर्ण चन्द, सुबेदार शेर सिहं , देशराज हवलदार ,सतपाल ठेकेदार , छोटेलाल सरपंच पाडला आदि उपस्थित रहे और इन सभी ने भारतीय जनता पार्टी को उखाड फैकने का काम किया

Comments


Upcoming News