मोहित सौरोत अध्यक्ष तो उपाध्यक्ष सागर छाबड़ी, विक्की छाबड़ी व करण शर्मा बने हथीन/माथुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एनजीएफ कॉलेज में आगामी वर्ष 2023-24 के लिए ज़िला संयोजक सागर डागर की
ध्यक्षता में इकाई का गठन किया गया। जिसमें कॉलेज इकाई अध्यक्ष मोहित सौरोत व कार्यकारी अध्यक्ष आर्यन सरदाना, उपाध्यक्ष सागर छाबड़ी, विक्की छाबड़ी व करण शर्मा, इकाई मंत्री चांदनी और तुषार शर्मा, सह सचिव तुषार ठाकुर, विशाल, तरुण डागर, एसएफएस संयोजक हेमंत और आकांशु, एसएफडी संयोजक दीपिन और गौरव जाखड़, खेल आयाम संयोजक मनीष और विवेक, Rkm संयोजक पंकज और अमन, मीडिया संयोजक धीरज, रोहित व सचिन, NSS संयोजक भोलू और मोंटी, NCC संयोजक कुलदीप और उत्तम, कार्यकारिणी सदस्य नितिन बासट्टा, मोहित, नितिन, वेदपाल, लवकेश ठाकुर को बनाया गया। इस अवसर पर नगर मंत्री शिवम मेहरा ने बताया एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो लगातार 365 दिन छात्र हित के साथ-साथ कॉलेज कैम्पस में रचनात्मक और सामाजिक जीवन की बेहतरी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर निरन्तर कार्य करता हैं। वहीं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित राणा ने बताया कि हम आशा करते हैं कि सभी नवनियुक्त कार्यकर्ता छात्र हित-राष्ट्र हित के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर विभाग संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर, सचिन, मोहित गर्ग, हितेश, नरेंद्र सरदाना, राहुल, राकेश, ललित ठाकुर, मनमोहन, प्रवीण, प्रिंस, शिव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments