खोजी/नीलम कौर कालका। आम आदमी पार्टी के अंबाला लोक सभा के सचिव बलवान ठाकुर ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार हर जगह फेल हो चुकी है। स्वास्थ्य को लेकर, महंगाई को लेकर चारों तरफ हाहाकार मची हुई है। हर ग
ी में हर रोज कोई ना कोई डेंगू से मौत हो रही है। सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। कालका हॉस्पिटल में सिर दर्द की दवाई के अलावा कुछ नहीं मिलता। जैसे ही हॉस्पिटल में मरीज जाते हैं तुरंत प्रभाव से उन्हें सेक्टर 6 भेज दिया जाता है। सेक्टर 6 हॉस्पिटल पूरी कालका पिंजोर के मरीजों से भरा पड़ा है। किसी मरीज को 32 भेजा जा रहा है तो कोई पीजीआई रास्ते में दम तोड़ रहा है। ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। एमसी से लेकर चेयरमैन, हरियाणा में सरकार, सेंटर में सरकार, फिर भी जनता के लिए कुछ नहीं कर पा रही सरकार। भेड़ बकरियों की तरह लोग मर रहे हैं। गऊ माता मर रही हैं तड़प तड़प कर। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार होती तो जनता का यह हाल ना होता। दिल्ली में देख लो, पंजाब में देख लो, किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में जाते हो, तुरंत प्रभाव से वहां इलाज किया जाता है। यहां पर पर्ची कटवाओ और जाकर पंचकूला चंडीगढ़ धक्के खाओ। स्वास्थ्य के मामले में बिल्कुल फेल हो चुकी है हरियाणा सरकार। जनता सिर्फ वोट बटोरने के लिए रखी है, उनके स्वास्थ्य की देखरेख कौन करेगा। आज गाय माता को देखने वाला कोई नहीं है, उधर जनता का भी बहुत बुरा हाल हो रखा है। ठाकुर की सरकार से गुहार है कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करवाया जाए ताकि जनता ऐसे परेशान ना हो। हर गली मोहल्ले में रोजाना कोई ना कोई जवान, बच्चा या बुजुर्ग की मौत हो रही है कृपया करके जनता पर ध्यान दिया जाए।
Comments