नई दिल्ली, केरल में इन दिनों ओणम फेस्टिवल की धूम है। 10 दिनों तक चलने वाला ये फेस्टिवल यहां के लोगों के लिए बहुत ही खास होता है। 23 सितंबर से शुरू हुआ ये फेस्टिवल 8 सितंबर को समाप्त होगा। ओणम के पहल
दिन को अथम कहा जाता है वहीं अंतिम दिन को थिरुओनम। फेस्टिवल के दौरान घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, नृत्य और गाना-बजाना होता है, नौका दौड़ का आयोजन होता है और लोग शेर व चीते की तरह तैयार होकर सड़कों पर प्रदर्शन करते हैं। राजा बलि का स्वागत करने के लिए घरों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाता है। ओणम के दौरान कुछ रीति-रिवाजों को लोग सालों से फॉलो कर रहे हैं जिसमें से एक है रंगोली बनाना। ओणम के पहले दिन से ही घरों में लोग फूलों की रंगोली बनाते हैं। जिसे दीए के साथ सजाया जाता है। तो रंगोली बनाने के लिए अगर आप भी कर रहे हैं डिज़ाइन की तलाश, तो यहां दिए गए ऑप्शन आ सकते हैं आपके काम। फूलों और रंगों से सजी हुई खूबसूरत रंगोली फूलों और दीयों से सजी हुई रंगोली चावल के आटे से बनी हुुई रंगोली रंगों और दीयों से बनाएं ऐसी रंगोली आर्टिफिशियल फूलों से बनाई हुई रंगोली फूलों से बनी हुई बेहद आसान और खूबसूरत रंगोली
Comments