हथीन/माथुर : एसएसपी पलवल दीपक गहलावत के कुशल मार्ग-दर्शन में जिला पुलिस द्वारा कोराना माहमारी काल में भी तत्परता से कार्य करते हुए जघन्य अपराधों में वांछित एंव संलिप्त संवेदनशील अपराधियों,
ादक पदार्थ एंव नशा तस्करों की गिरफ्तारी, अवैध असला की बरामदगी, ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, लूट, स्नैचिंग, हत्या, गौ-तस्करी, हत्या के प्रयास व अन्य संगीन वारदातों के मामलो में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी में विशेष सफलता हासिल की है, जिसके परिणाम स्वरूप अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है। एसएसपी पलवल दीपक गहलावत के कुशल मार्ग-दर्शन में पलवल पुलिस द्वारा कोराना माहमारी काल में प्रवासी मजूदरों को भरपेट खाना खिलाकर उन्हें उनके स्थान तक पहुंचाने में दिन-रात के अथक प्रयास का योगदान किया जिसमें एक बार परिवार से बिछडी बच्ची को अपनी निजी गाडी में उसके परिवार तक मिलवाया जो यह सराहनीय कार्य काफी समय तक चर्चा में रहा। एसएसपी के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस के द्वारा 31 ईनामी बदमाश जिन पर 5000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का ईनाम घोषित था को गिरफ्तार कर उन्हें उनके अंजाम यानि जेल की सलाखों तक पहुंचाया। वहीं इसके अतिरिक्त जिला पुलिस पलवल के द्वारा समय पर विशेष अभियान चलाकर अवैध रुप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 150 अभियोग दर्ज करते हुए 166 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जा से चार पिस्टल, 159 देशी कट्टे, 153 जिंदा कारतूस, 04 खाली खोल व एक चाकू बरामद किया। वहीं पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये 33 अभियोग अंकित करके 58 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इन आरोपियों से 1529 किलो 437 ग्राम गांजा पत्ती, 168 किलोग्राम अफीम पौधे, 1 किलो 15 ग्राम, 530 ग्राम डोडा चूरा पोस्त, 85 ग्राम सुल्फा तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां एंव सिरफ बरामद किए गए, जो बरामद सभी मादक पदार्थ मानव जीवन के लिये अभिषाप हैं। वहीं आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अवैध रुप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 420 अभियोग दर्ज करके 432 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 42,460 बोतल देशी शराब, 32,348 बोतल अंग्रेजी शराब, 3677 बोतल बीयर, 228 लीटर लाहान व बरामद की गई है तथा जुआ एंव सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा द्वारा जुआ व सट्टा खेलने एंव लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 141 अभियोग दर्ज करके 223 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 11,78,105 रुपये बरामद व अन्य सामान बरामद करके जब्त किया है साथ ही साथ उद्धघोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा के द्वारा 157 उद्धघोषित अपराधी व 145 जमानत तर्क अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ धारा 174ए के तहत कार्यवाही करते हुए केस दर्ज किए गए। इनमें से काफी आरोपी लंबे समय से अदालत से गैर हाजिर चल रहे थे तथा पीडित को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा था। वहीं जिला पुलिस ने चोरी के वाहनो की बरामदगी में चोरी की 59 मोटरसाईकिल, 4 कार, 1 स्कूटी, 1 टैम्पो, एक ट्रैक्टर-ट्राली सहित एक ट्रक को बरामद किया है। एसएसपी पलवल ने जिले की जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अवैध रुप से जुआ, सट्टा, नशा तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी भी प्रकार के अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत संबधित थाना में अथवा कंट्रोल रुम पलवल के सम्पर्क नं0 100, 01275-298065 पर सूचित करें एंव अपराधों पर अकुंश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। नव वर्ष 2021 के शुभ आगमन पर पलवल की जनता को उज्ज्जवल भविष्य की बधाई देते उन्होने पलवल की जनता को भरोसा दिलाया है कि पलवल पुलिस आपके सहयोग से पलवल को अपराध मुक्त बनायेगें जिसमें पलवल पुलिस आपके सहयोग की कामना करती है।
Comments