रेवाडी- गांव आसियाकी गौरावास मेंगत दिवस अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की छह फुट की भव्य प्रतिमा का अनावरण कोसली विधायक लक्ष्मणसिंह यादव ने किया।कार्यक्रम के विश्ष्टि अतिथ
राजस्थान सरकार के पूर्व आबकारी आयुक्त ओपी यादव रहे। कोसली विधायक लक्ष्मणसिंह यादव नेबाबा साहब संविधन सभा के निर्माता थे तथा उनका डंका पूरे विश्व में बजता था। उन्होने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेउकर नेपूरे देश में पांच तीर्थ स्थल बनाए।उन्होने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बनाकर नागरिकों को अधिकार भी दिए।विधायक ने कहा कि मै निडर होकर वकील होकर विधानसभा में कोसली हल्के की आवाज उठाता हूॅ।उन्होने अपने कोटे से भीमराव अम्बेउकर संस्था को एक लाख रूपये देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि पूर्व कमीशनर ओपी यादव ने कहा कि जाटव समाज ने मेरे पिता पूर्व सरपंच सदानंद यादव की पुण्यतिथि पर पगडी पहनाकर स्वागत किया इसलिए जो समाज मेरे बाप दादा से जुडा हुआ है उसके लिए मैने अपना फर्ज निभाते हुए डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति बनवाई तथा अम्बेडकर भवन के लिए एक लाख ग्यारह हजार रूपये की राशि भी दी।उन्होनेकहा कि गांव के लिए प्रदेश सरकार से कन्या कॉलेज बनवाने का प्रयास किया जायेगा ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज ना जाना पडे।उन्होने विधायक के समक्ष गांव की तीन समस्याएं रखी जिस पर विधायक ने पूरा करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में रणवीर सिंह यादव,अशोक यादव,रामनिवास घरडाना खुर्द,
Comments