खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। पंजाबी सभा अरोड़ा-खत्री पिंजौर ने लक्ष्य क्रिकेट अकेडमी टगरा कालका में फलदार व छायादार पोधे लगाये। पर्यावरण की स्वचछता व सरक्षण के लिये पोधारोपन ज़रूरी है, इसके
लिए प्रत्येक व्यक्ति को योगदान देना चाहिए। पोधारोपन करना हर व्यक्ति का सामाजिक दायितव है, यह बात सभा चेयरमेन नरेन्द्र खन्ना ने पोधारोपन करने के दोरान कही। पर्यावरण सरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए सभा उपचेयरमैन चरनजीत कोहली एवं प्रधान भूषण मदान ने प्रेरित किया। इस अभियान में सभा उपप्रधान विनोद ओबराय, महासचिव मुकेश पसरीचा, संदीप दुआ, पंकज गांधी, यश पाल ढ़ल, कमल वर्मा एवमं पंजाबी सभा लेडीज़ विंगस की चीफ़ पैटर्न पूनम कक्कड़, चेयरपर्सन वंदना खन्ना, प्रधान सुरुचि चावला, महासचिव किरण पसरीचा, कमलेश अरोड़ा, नीमा वर्मा, रेखा गुलाटी एवं हरणीत भसीन ने योगदान दिया।
Comments