खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। आम आदमी पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता बलवान ठाकुर ने कहा कि भगवंत मान को बधाई दें क्योंकि उन्होंने जो कहा वह करके दिखाया। जनता के हक की लड़ाई लड़ना शुरू किया, जो पं
ाब के मेनिफेस्टो में लिखा गया था जैसे 300 यूनिट तक बिजली फ्री और 25000 नौकरियां देंगे नौकरियां देनी शुरू की और बिजली का 300 यूनिट तक का चार्ज माफ किया। इसी को देखते हुए बीजेपी पार्टी ने हिमाचल में 125 यूनिट फ्री का ऐलान किया और बसों में महिलाओं का किराया 50% किया क्योंकि बीजेपी को अपनी सता खिसकती हुए दिख रही है। अगर ऐसा ही करना है तो पूरा करो आधा अधूरा क्यों और पूरे हिंदुस्तान में जहां-जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां-वहां यही नियम लागू करें जो दिल्ली और पंजाब में है। बीजेपी को डर सताने लगा है ना चाहते हुए भी ऐसे फैसले ले रहे हैं क्योंकि 6 महीने बाद हिमाचल में इलेक्शन है। इससे पहले ऐसे फैसले क्यों नहीं हुए, डर साफ दिखाई दे रहा है। मगर जनता समझ चुकी है जनता को इन पार्टियों ने यूज एंड थ्रो की नीति से अपनाया है। पूरे 4 साल मजे लेते हैं, आखरी साल में घोषणाएं करना शुरू कर देते हैं। अब जनता जान चुकी है जनता के पास विकल्प है। अब हर स्टेट में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी क्योंकि दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया है पूरे हिंदुस्तान में करके दिखाएंगे। अरविंद केजरीवाल को भारत का प्रधानमंत्री बनाएंगे, यह जनता ने मन बना लिया है।
Comments