पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर गौशाला सिलानी में हुई महापंचायत

Khoji NCR
2022-02-23 11:43:27

सोहना बाबू सिंगला गाय तस्करों द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़ी गई गाय को 5 महीने बाद गौशाला में रखी गई गाय को पुलिस प्रशासन द्वारा वापस लेने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो

की संख्या में अलग अलग गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया महापंचायत की अध्यक्षता गांव कालियाका के सरपंच दीपचंद द्वारा की गई महापंचायत में पुलिस प्रशासन द्वारा श्री राम कृष्ण कामधेनु गौशाला सिलानी में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन गाय की सेवा करने में लगे हुए करीब 5 महीने पहले पुलिस प्रशासन द्वारा गाए की तस्करी करने वाले लोगों से 46 गाय को गौशाला परिसर में भेज दिया गया था जिसको करीब 5 महीने बीत जाने के बाद पुलिस प्रशासन वापस लेने की मांग कर रहा है जिसको लेकर महापंचायत में आने वाले लोगों ने अपने विचार रखते हुए सभी ने पुलिस प्रशासन की घोर निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया तथा पुलिस प्रशासन को चेताया कि ऐसे कार्य में पुलिस प्रशासन गौशाला से वापिस गाय को मांगना लोगों के लिए एक शर्मनाक बात है उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा मांगी गई गाय को किसी भी सूरत में वापस नहीं किया जाएगा पंचायत में 21 सदस्यों की एक समिति भी गठित की गई है जो पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही ऐसी बेतुकी मांग को सहन नहीं करेगा और इनके खिलाफ डटकर मुकाबला किया जाएगा महापंचायत में आए सभी गणमान्य लोगों ने कहा कि गाय हमारी माता है गाय की सेवा करना हिंदुत्व लोगों की पहली प्राथमिकता है हिंदुत्व के लोग खाना खाने से पहले पहली रोटी गाय माता के लिए बनाई जाती है जिसको परिवार के लोग गाय को खिलाते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन और गाय तस्करों की मिलीभगत के चलते मेवात में गाय तस्करों का कारोबार बेरोकटोक के चल रहा है पकड़े जाने पर पुलिस प्रशासन साठगांठ करके छोड़ दिया जाता है जिसके कारण मेवात में कुछ पुलिस प्रशासन के प्रति सवालिया निशान भी लगते हैं महापंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि गौ तस्करी करने वाले लोगों की निगरानी के लिए गौ रक्षा दल 24 घंटे अपना कार्य करते हैं गाय माता को बचाने के लिए वह अपनी जान की भी परवाह न करते हुए कुर्बान हो जाते हैं उनका एक ही लक्ष्य होता है कि हमें गाय माता को गौ तस्करों से बचाना है लेकिन पुलिस प्रशासन की व सरकार का सहयोग ना मिलने के कारण गौ रक्षा दल के लोग भी अपने आप अपने दम पर ही गाय को बचाने का कार्य कर रहे हैं महापंचायत द्वारा बनाई गई 21 सदस्यों की कमेटी में समाजसेवी पहलवान सतवीर खटाना,योगेश शर्मा हिलालपुर,विजेंद्र जैलदार,बलराज भढ़ाना,मनोज बजरंगी,सुभाष बंसल,मनोज सहजावास,ओमप्रकाश सरपंच सिलानी,सतीश राघव घामडोज, बिहारी अल्दुका,सोनू पहाड़ी,मोनू मानेसर,रामकिशन भगत जी छपेड़ा,रवि सिंगला,जतनबीर राघव,जगबीर सिंह,जीतू आटा,जगदीश चंद्र,महेंद्र गढ़ी वाजिदपुर आदि गांव से लोगों ने भाग लिया तथा अपने अपने विचार रखें

Comments


Upcoming News