16 हरियाणा एनसीसी बटालियन के क्रेडिट का 16 हरियाणा एनसीसी बटालियन के प्राण अंग में एनसीसी कैडेट्स का रिटन एग्जाम और प्रैक्टिकल हुआ, जो कि कर्नल रजनीश मेहता की अध्यक्षता में शुरू हुआ | जिसमें कर
्नल रजनीश मेहता ने 16 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कैडेटों को रिटर्न और प्रैक्टिकल एग्जाम में अच्छा लिखने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ-साथ अच्छे ग्रेडिंग से पास होने के बेनिफिट्स भी बताएं ,ताकि आगे चलकर सभी बच्चे अच्छी जॉब लगकर के एनसीसी के सर्टिफिकेट का फायदा उठा सकें और अपने साथ वाले कॉलेज के बच्चों को एनसीसी की सर्टिफिकेट के फायदे बताकर एनसीसी की तरफ ज्यादा से ज्यादा बच्चों का रुझान हो सके | इसी के साथ कर्नल रजनीश मेहता , सूबेदार सुरेंद्र कैप्टन विपिन पाल और कुछ कैडेट्स के साथ रिटन एग्जाम के पेपर जोकि ग्रुप ऐड क्वार्टर रोहतक से आए थे उनको ओपन किया वह रिटन एग्जाम शुरू हुआ | इस मौके पर 16 हरियाणा एनसीसी बटालियन के बीएचएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि युवा एनसीसी कैडेटों का जोश वास्तव में काबिले तारीफ रहा, परीक्षा के अवसर पर समस्त स्टाफ भी वहां मौजूद रहा
Comments