बरामद कैंटर नोएडा यूपी क्षेत्र से चोरी है, आरोपी को पेश अदालत कर किया जेल की सलाखों के पीछे हथीन/माथुर : अपराधियों पर नकेल कसती हुई पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के कुशल मार्गदर्शन में
वीटी स्टाफ हथीन ने एक आरोपी को लाखों रुपए की कीमत के कैंटर सहित गिरफतार किया है। पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चोरी रोकने के लिये बनाये गये स्पेशल दस्ता (एवीटी) हथीन को सार्थक साबित करते हुये उसके प्रभारी उप निरीक्षक हाजर खा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम में तैनात हेड कांस्टेबल रुकमुद्दीन के नेतृत्व में गठित टीम क्राईम गस्त पडताल मलोखड़ा गांव मौजूद थे। जहां मुखबर खास ने उन्हें सूचना दी की एक युवक नोएडा से कैंटर चोरी करके पलवल की तरफ से हथीन होकर पुन्हाना की तरफ जाएगा। सूचना के आधार पर गांव फिरोजपुर राजपूत गंदा नाला के पास नाकावन्दी करके आरोपी को कैंटर नंबर डीएल 1 एम 9270 सहित धर दबोचा। काबू किए गए आरोपी की पहचान नफीस उर्फ़ साकिर पुत्र अख्तर खान निवासी हाजीपुर गोहरा थाना बिछोर जिला नूह के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। कैंटर उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना हथीन में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को पेश अदालत किया गया जहां से अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।
Comments