जानिए अक्षय कुमार को लेकर क्यों बरपा है हंगामा

Khoji NCR
2021-11-07 08:31:36

नई दिल्ली, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और इसने काफी धमाकेदार शुरूआत की है। पूरे देश में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। पर कुछ लोग हैं जिन्हे

ये रास नहीं आ रहा। पंजाब में रोहित शेट्टी की इस फिल्म को लेकर काफी गुस्सा है। लोग फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं सूर्यवंशी से ट्विटर पर भी लोग खफा है। पंजाब में 'सूर्यवंशी' पर बवाल पंजाब में फिल्म का विरोध किया जा रहा है। कुछ जगहों पर आंदोलनकारी किसानों ने फिल्म के शो को बीच में रोक दिया है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार केंद्र सरकार के काफी नजदीक हैं और राज्य में किसान केंद्र की नीतियों के विरुद्ध आंदोलन छेड़े हुए हैं। खबर है कि पंजाब के बुडलाधा में दो सिनेमाघरों में शनिवार 6 नवंबर को सुबह के शो नहीं हो सके हैं। इसी तरह रोपड़ में भी 'सूर्यवंशी' को रोक दिया गया है। किसान एकता मोर्चा ने किया विरोध बता दें कि पंजाब के किसान एकता मोर्चा ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की है। इस पोस्ट में लिखा, 'वे आए, उन्होंने हमें लूटा और फिर हमको भूल गए। हम पंजाब के सिनेमाघरों में सूर्यवंशी के प्रदर्शन का सख्त विरोध करते हैं। हम उन्हें खुद को और ज्यादा नहीं लूटने देंगे।' सिनेमाघर मालिकों में है डर साथ ही खबर है कि पटियाला इलाके के सिनेमाघरों में भी 'सूर्यवंशी' की शो बंद किए जाने का विचार किया जा रहा है। फिलहाल पंजाब के किसान फिल्म के टोटल बायकॉट के मूड में हैं। इससे सिनेमाघर मालिकों में खौफ है। उन्हें डर है कि फिल्म का शो रखने से उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। ऐसी भी खबर है कि लोकल पुलिस ने भी सिनेमाघर मालिकों से फिल्म की स्क्रीनिंग फिलहाल रोक देने की अपील की है।

Comments


Upcoming News