कार सवार चोर लिफ्ट देने के नाम पर महिला की हजारों की नगदी व आभूषण चोरी कर फरार

Khoji NCR
2024-10-26 10:17:09

होडल, डोरीलाल गोला फरीदाबाद से अपने मायके जाते समय विवाहिता महिला के लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों व हजारों रुपये की नगदी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिका

त पर अज्ञात इको कार सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ लिफ्ट के बहाने आभूषण और रुपये चोरी करने का मामला दर्ज किया है। मामले में अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। होडल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने जानकारी में बताया कि फरीदाबाद की मिलहार्ड कॉलोनी निवासी सुखबीरी ने पुलिस को दी, शिकायत में बताया कि वह 25 अक्तूबर को फरीदाबाद से अपने मायके गांव भिडूकी जा रही थी। जब पीड़ित महिला फरीदाबाद से बस में बैठकर होडल के हसनपुर चौक पर बस से उतरने के बाद सवारी का इंतजार कर रही थी ।तभी इको कार सवार दो युवक दो महिलाओं के साथ चौक पर आए और पीड़िता को गांव भिडूकी के लिए कार में बिठा लिया। शिकायत में पीड़ित्ता ने बताया कि जब वह कार में सवार होकर हसनपुर-होडल सड़क मार्ग पर विजयगढ़ चौक पर पहुंचे तो कार के ड्राइवर ने पीड़िता को अपने मालिक का फोन का बहाना कर वापस हसनपुर चौक छोड़ने का आश्वासन दिया।इस दौरान आरोपियों ने महिला के बैग में रखे सोने-चांदी के आभूषणों में एक जोड़ी सोने टॉप्स, एक मंगल सूत्र, एक लोकेट, तीन अंगूठी, 250 ग्राम चांदी की तागड़ी, 200 ग्राम के चांदी के पाजेब व छह तोले के पाजेब सहित 70 हजार रूपये चोरी कर लिए। पीड़िता महिला ने जब वापस हसनपुर चौक पर अपना बैग चेक किया तो बैग से सामान गायब मिला। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया।वंही, थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरा के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News