हथीन/माथुर : सीआईए प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे उनकी टीम ने थान
ा कैंप क्षेत्र अंतर्गत अपहरण, लूट एवं मारपीट मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही जारी है तथा पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद के अनुसार मामले में जवाहर नगर पलवल निवासी ललित गांधी ने अपनी दी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह दिनाँक 05/10/2024 को अपनी मौसी के यहाँ पर सोया हुआ था कि तभी 2.50 सुबह जयदीप दलाल, बोबी सरदार, मोहीत बजाज व अन्य घर के अन्दर घुस आऐ और आते ही मार पीटाई शुरु कर दी और जयदीप दलाल ने उसके सिर पे कट्टा रख कर घर से मारता हुआ बाहर ले गया। वहाँ पर 25/30 लडके और खडे थे उन लडको ने उसके मेरे साथ मार पिटाई की और मोहीत बजाज ने उसकी जेब से 8,200 रु. निकाल लिऐ और फोन तोड दिया। जब उसकी मोसी ने बचाया तो उन्होने उसके साथ भी मार पीट की और वो उसे उठाकर अपने साथ ले गऐ और रास्ते में भी मारपीट की तथा उसे कैम्प थाना के सामने छोडकर भाग गऐ। इस मामले में कैंप थाना पुलिस द्वारा तुरंत ही संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई तथा आसपास के कैमरा को खंगाल कर साक्ष्य जुटाए गए। प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बतलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के कुशल निर्देशन में उनकी टीम ने वारदात में शामिल दो आरोपियों न्यू क्लोनी पलवल निवासी जयदीप दलाल व लीशम को साइबर सेल की इमदाद से धर दबोचा, जिनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई जारी है। वही मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी चंद्र मोहन ने कहा कि जिला में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कानून को हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है। चाहे किसी की पहुँच किसी तक भी हो गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस इसी प्रकार सख्त रवैया अपनाएगी तथा उन्हें कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
Comments