Ananya Panday की कजिन अलन्ना पांडे ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ ट्रांसपेरेंट बिकिनी ड्रेस पहन की सगाई, मां ने दी ये प्रतिक्रिया, पढ़ें पूरी खबर

Khoji NCR
2021-11-06 10:51:26

नई दिल्ली, अनन्या पांडे की कजिन अलन्ना पांडे ने सगाई कर ली हैl उन्होंने मालदीव में ब्वॉयफ्रेंड आईवोर मैकरे के साथ सगाई की हैl अलन्ना पांडे ने शुक्रवार को सगाई की घोषणा कीl उन्होंने बताया कि उनक

े ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और वह मान गई हैl अनन्या पांडे की कजिन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैl उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के प्रपोजल की तस्वीरें शेयर की हैl दोनों एक-दूसरे को 2 वर्षों से डेट कर रहे हैंl दोनों इस समय मालदीव में वेकेशन मना रहे हैंl तस्वीरों में आईवोर और अलन्ना को दिल शेप में बीच पर खड़े हुए देखा जा सकता है, जहां वह उन्हें प्रपोज कर रहे हैंl इस मौके पर अलन्ना ने ट्रांसपैरेंट ब्रालेट बिकिनी ड्रेस पहन रखी हैl वहीं बीच पर लिखा है, 'मुझसे शादी करोl' आईवोर अपने घुटने पर बैठकर प्रपोज कर रहे हैंl इसके बाद दोनों ने किस किया हैl दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैl अलन्ना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे यह पता नहीं था कि किसी और को इतना प्यार किया जा सकता हैl जब तक मैं आपसे नहीं मिली थीl हर दिन मुझे स्माइल कराने के लिए धन्यवाद और आप बिना किसी शर्त के मुझसे प्यार करते हैंl आपकी वजह से मैं इस धरती की सबसे खुश लड़की हूंl मैं आपके साथ परिवार शुरू करना चाहती हूंl' अलन्ना की मां जोकि चंकी पांडे की रिश्तेदार है, ने भी सगाई की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl उन्होंने अपना आशीर्वाद भी दिया हैl उन्होंने लिखा है, 'यह बहुत ही अच्छी बात हैl आप लोगों को बधाईl मेरी बेटी ने सगाई कर ली हैl' इस पर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने भी बधाई दी हैl उन्होंने लिखा है, 'भगवान.. मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूंl' वहीं अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने भी दिल की इमोजी शेयर की हैl बिपाशा बसु ने भी प्रतिक्रिया दी हैl

Comments


Upcoming News