हथीन में दुकानदार को गन प्वाइंट की नोंंक पर लूटने के तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2020-12-19 09:46:20

अदालत में पेश कर लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हथीन / माथुर : हथीन के न्यू बस अड्डा रोड स्थित परचून दुकानदार से कट्टा की नोंंक पर लूटपाट करने के आरोप में फरार तीसरे आरोपी को भी एवीटी स्टाफ ने गिरफ

तार करने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता संजय ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को हथीन में न्यू बस अड्डा रोड स्थित देवेन्द्र पुत्र बद्रीप्रसाद की परचून की दुकान से देर सांंय करीब तीन नकाबपोश बदमाश आए और कट्टा की नोंक पर उसकी दुकान के काउंटर के गल्ले में से रूपये लूटकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इस संदर्भ में पीडित दुकानदार की शिकायत पर में हथीन पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों विष्णु उर्फ खडक सिंह तथा राहुल उर्फ पोपल निवासीयान गांव बडौली को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर आरोपी विष्णु उर्फ खडक सिंह से चाकू वा छीना गया मोबाईल तथा आरोपी राहुल उर्फ पोपल से वारदात में प्रयोग कट्टा एंव मोटरसाईकिल वा प्रत्येक आरोपी से 38 हजार 500 रूपये बरामद कर न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले का तीसरा आरोपी देवेंद्र राठी फरार हो गया था। जिसे पकडने के लिए अपने मुखबिरों का जाल बिछाया हुआ था। शुक्रवार को एवीटी स्टाफ के एसआई ईश्वर सिंह ने मुखबर द्वारा मिली सूचना के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपी देवेन्द्र राठी पुत्र ओमप्रकाश निवासी गहलब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। प्रथम पूछताछ में आरोपी ने पीडित देवेन्द्र की दुकान में दिसम्बर 2019 में इसी प्रकार की वारदात में होना कबूल किया तथा साथ ही 2018 में बाटा चैक फरीदाबाद पर एक पत्रकार के साथ मारपीट मामले में शामिल होना बतलाया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर दुकानदार से लूटे गए रुपये व मोबाइल बरामदगी हेतू दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपी के अन्य वारदातों में होने की संभावना जताई जा रही है।

Comments


Upcoming News