नई दिल्ली, । भोजपुरी सिनेमा से लेकर हिंदी टीवी सीरियल्स तक मोनालिसा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से करोड़ों फैंस का दिल जीत चुकीं हैं। मोनालिसा इन दिनों पर्दे की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह
ी हैं। फैंस मोनालिस की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं और एक्ट्रेस भी उनका दिल नहीं तोड़ती। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं। हला ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में मोनालिसा अपने बोल्ड मूव्स दिखा रहीं हैं जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। वीडियो में मोना ने फ्लोरोसीन येलो कलर के शॉर्ट्स पहने हुए हैं। स्पोर्ट्स ब्रा के साथ उन्होंने मैचिंग के शूज कैरी किए हैं। साथ ही इसे ट्रेंडी श्रग के साथ पेयर किया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में नवंबर महीने का वेलकम किया है। साथ ही हैशटैग के जरिए बताया कि ये बर्थडे मंथ है। मोनालिसा फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'नैन मटका' पर कमर मटका रहीं हैं। अब मोनालिसा का ये वीडियो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। एक्ट्रेस के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके वीडियो पर को खूब पसंद कर रहे हैं। उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी अदाओं पर फिदा हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में मोना ने बताया कि इंडस्ट्री में खुद को एडजस्ट करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। हला ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें लोग कमेंट कर मोनालिसा की जमकर तारीफ भी की। मोनालिसा के लुक पर नजर डाले तो उन्होंने ब्लू और पिंक कलर का कफ्तान गाउन पहना हुआ है। वीडियो में एक्ट्रेस खुले बालों में काफी खूबसूरत लग रही हैं। मोनालिसा का मेकअप हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
Comments