दिवाली पर NCR के दायरे में आने वाले 14 ज़िलों के अंदर हरियाणा सरकार ने पटाखें बेचने और इस्तेमाल करने पर पूर्णरुप से लगाया प्रतिबंध सोहना अशोक गर्ग दिल्ली NCR में लगातार बढते प्रदूषण के मद्देनज़र
स बार दिवाली पर गुरुग्रामवासी पटाखे नहीं चला पाएंगे हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम समेत 14 ज़िलों में दिवाली पर पटाखे बेचने और पटाखे फोड़ने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है । दिल्ली के आसपास के 14 जिलों में हरियाणा सरकार ने पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी । वहीं त्योहारों में समय का भी निर्धारण कर दिया है । इन 14 ज़िलों के अलावा बाकि जगहों पर दिवाली पर दो घंटे पटाखे चलाने की अनुमति होगी । इससे पहले चंडीगढ़ प्रशासन और पंजाब सरकार भी पटाखों पर रोक लगा चुकी है । हरियाणा में एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के 14 जिलों में पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगा दी गई है । प्रदूषित क्षेत्रों में भी लोग पटाखों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे । 14 ज़िलों के अलावा जिन जगहों पर पटाखे इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है वहां भी लोग सिर्फ ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं । राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने समय भी तय कर दिया है । दिवाली पर सिर्फ दो घंटे पटाखा चलाने की आज्ञा होगी । इस दौरान पुलिस टीमें निरीक्षण भी करेंगी । खराब वायु गुणवत्ता वाले शहरों व कस्बों पर भी यह निर्देश लागू होंगे । *हरियाणा के इन जिलों में लगी रोक*
Comments