तुर्की के भी FATF की ग्रे लिस्ट में आने से पाकिस्तान की बढ़ेंगी मुश्किलें : रिपोर्ट

Khoji NCR
2021-10-31 10:32:20

इस्लामाबाद, । पाकिस्तान को एक बार फिर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF की ग्रे लिस्ट में रखा गया है। वह अपनी धरती पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों के वित्तपोषण को रोकने में

िफल रहा है। इस बार इस सूची में तुर्की को भी शामिल किया गया है। यानी अब एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान के साथ तुर्की भी शामिल हो गया है। इसका मतलब है कि इन देशों को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, विश्व बैंक और यूरोपीय संघ से आर्थिक मदद मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान पर अब ब्लैक लिस्टेड होने का खतरा भी बढ़ गया है। एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए FATF के अध्यक्ष डा मार्कस प्लीयर ने कहा कि पाकिस्तान को ग्रे सूची में शामिल करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था, न कि केवल किसी एक देश का निर्णय है। फैसले की घोषणा करते हुए उन्होंने वैश्विक वित्तीय प्रहरी के निर्णय के संबंध में किसी भी संभावित राजनीतिक अर्थ की रिपोर्टों को खारिज कर दिया था। इस्लाम खबर के अनुसार, इमरान खान की सरकार को फ्रांस की निंदा करने के परिणाम का अंदाजा हो गया था। बता दें कि पाक पीएम इमरान सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का बैन करने के फ्रांस सरकार के फैसले को लेकर हमलावर रहे हैं। फिलहाल, आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने में विफल रहने के लिए इस्लामाबाद के साथ तुर्की को भी एफटीएफ की 'ग्रे लिस्ट' में रखा गया है। तुर्की अब इस लिस्ट में शामिल दो दर्जन से अधिक देशों के साथ अपने 'भाई' पाकिस्तान को कंपनी देगा। इस्लाम खबर के अनुसार, यह कहा गया है कि पाकिस्तान के ब्लैक लिस्ट में शिफ्ट होने का मामला हमेशा से मजबूत रहा है और अब तुर्की के इस लिस्ट में आने से इसकी संभावना और ज्यादा बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के बाद एफएटीएफ में पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देश चीन और मंगोलिया हैं। अब पाकिस्तान जब तक तीसरे सदस्य का समर्थन प्राप्त करने में सक्षम नहीं होता है, तब तक उसके लिए ब्लैक लिस्टिंग से बचना मुश्किल होगा। ऐसे में ऐसी उम्मीद है कि एफएटीएफ के मार्च-अप्रैल वाले सत्र में पाकिस्तान ब्लैक लिस्ट में शामिल हो सकता है।

Comments


Upcoming News