Ravi Teja ने की अपनी 70वीं फिल्म की घोषणा, इस दिन टाइटल के साथ रिलीज होगा फर्स्ट लुक

Khoji NCR
2021-10-31 10:28:02

नई दिल्ली, अपने एक्शन से लोगों का दिल जीतने वाले साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा ने रविवार को अपनी 70वीं अनाउंसमेंट कर दिया है। इस फिल्म की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का प

स्टर शेयर कर दी है। रवि की इस आगामी फिल्म का निर्देशन सुधीर वर्मा कर रहे हैं। अभिनेता की फिल्म का ये पोस्टर फैंस का अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पोस्टर में ऐतिहासिक मूर्तियां भारतीय शिल्पकला की झलक दिख रही हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है, हीरोज बाहर नहीं निकलते। वहीं पोस्टर पर आरटी 70 भी लिखा हुआ दिख रहा है। बता दें कि इस पोस्टर को आरटी टीम वर्क ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और वहीं से अभिनेता ने पोस्टर का अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर कर अभिनेता रवि तेजा और टीम मेंबर को टैग करते हुए आरटी टीम वर्क ने लिखा, अपने मास महाराजा को देखने के लिए प्रतीक्षा करें जैसे पहली कभी नहीं देखा। पोस्टर शेयर कर उन्होंने जानकारी दी की फिल्म टाइगर और फर्स्ट लुक 5 नबंवर को सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा। वहीं फिल्म निर्माता के अनुसार मास महाराजा रवि तेजा को इस फिल्म में एक अलग अंदाज में पेश करेंगे, जिसके कभी फैंस ने नहीं देखा होगा। वहीं इससे पहले उन्होंने आरटी 69 में अपने किरदार को भी इसी तरह से फैंस के सामने पेश किया था। उनकी इस फिल्म का नाम धमाका था। बता दें कि रवि तेजा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में आई फिल्म कर्तव्यम से बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट की थी। इसके बात उन्होंने साल 1999 में आई फिल्म नी कोसम से बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में अपने काम के लिए रवि को नंदी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

Comments


Upcoming News