नई दिल्ली, । टीवी की जानी मानी कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने अपने करियर में कई शोज में काम किया है। लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' से मिली। सुगंधा ने इसी सा
26 अप्रैल को कॉमेडियन और एक्टर संकेत भोसले के साथ सात फेरे लिए हैं। शादी के बाद सुगंधा और संकेत की शादी की हर रस्म की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं शादी के बाद दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं। वहीं फैंस भी दोनों के वीडियोज को खूब एंजॉय करते हैं। इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो... शादी के बाद सुगंधा मिश्रा ने पहली बार पति संकेत भोसले के लिए पहला करवाचौथ का व्रत किया। इस व्रत को लेकर सुगंधा काफी एक्साइटेड नरज आईं। हाथों में मेंहदीं से लेकर सुहाग पूजा की उन सभी रस्मों को सुगंधा ने अच्छे से पूरा किया। लेकिन इन सबके बीच सुगंधा से एक बड़ी गलती हो गई जिसे जानकर पति संकेत के होश उड़ गए। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि सुगंधा करती हैं, 'आज करवाचौथ है।' इसके बाद संकेत कहते हैं बहुत भूख लगी होगी न तुझे। ये सुनते ही सुगंधा कहती हैं, 'मैंने खाना खा लिया। संकेत पूछते हैं, 'बिना चांद देखे।' फिर सुगंधा कहती हैं, 'वो बिल्डिंग के बाजू में चांद निकला था। ये सुनते ही संकेत चौंकते हुए कहते हैं, 'अरे वो चांद नहीं था बिल्डिंग की लाइट थी...हे भगवान अब मेरा क्या होगा।' बता दें कि ये महज एक मजाकिया वीडियो है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अबतक इसे हजारों फैंस देख चुके हैं। वहीं इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Comments