मानवाधिकार संगठन ने स्ट्रीट लाइटें लगवाकर करवाया जनसमस्या का समाधान।

Khoji NCR
2021-10-25 09:30:16

खोजी/सुभाष कोहली कालका। मानवाधिकार संगठन द्वारा कालका मेन रोड, नजदीक रेलवे पुल से पुरानी रेलवे कैबिन स्टेशन रोड पर तथा शक्ति नगर कालोनी में नगर परिषद के जेई सुनील कुमार से मिलकर 5 नई लाइटें ल

वा कर जनसमस्या का समाधान करवाया गया। कालोनीवासी श्याम लाल, योगेश कुमार, राम पाल, अमित, काला जैन, सविता, सुमन, शंकुतला आदि का कहना था कि रात के समय अंधेरा होने के कारण ऊबड़-खाबड़ रोड पर दोपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। कालोनी में भी कई स्ट्रीट लाइटें पिछले काफी लंबे समय से बंद पड़ी हुई हैं। वहीं अपराधी लूट, महिलाओं के साथ स्नैचिंग आदि की वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं। यह रोड सबसे ज्यादा व्यस्त रहती है, क्योंकि लोअर कुराड़ी, ब्रॉडगेज, आजाद कालोनी व रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोग इसी रोड पर से ही गुजरते हैं। पूरी रात रोड पर व कालोनी की गलियों में अंधेरा पसरा होने के कारण लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनीवासियों ने मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन से संपर्क कर जनसमस्या के समाधान बारे गुहार लगाई। संगठन ने इस जनहित मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए नगर परिषद के सम्बंधित अधिकारी (सुनील कुमार, जेई) से संपर्क कर 5 नई लाइटें लगवाने का कार्य किया। संगठन के पदाधिकारी पैटर्न रघुवंश मल्होत्रा, अध्यक्ष गुलशन राय, एडवाइजर नरेंद्र डोगरा, उपाध्यक्ष सुभाष कोहली व जिला अध्यक्ष बलराम शर्मा मौके पर लाइटें लगवाते समय उपस्थित रहे। कालोनीवासियों ने मानवाधिकार संगठन का धन्यवाद किया, तो वहीं संगठन द्वारा परिषद के जेई सुनील कुमार का आभार व्यक्त किया गया है।

Comments


Upcoming News