हरियाणा के सबसे अव्वल पांच जिले हैं ,मेवात जिला

Khoji NCR
2020-12-18 10:40:51

नूंह : कमजोर जिले में मजबूत लोग आर्थिक एतबार से राज्य में सबसे कमजोर मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह में सबसे मजबूत लोग रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान जो आंकड़े आए हैं। उनके आधार पर यह बात कहीं ज

रही है । राज्य में सिरो सर्वे के दौरान हुए पहले राउंड में 20 प्रतिशत से ज्यादा एंटीबॉडीज का लोगों में पाए जाना तथा दूसरे राउंड में भी 17 प्रतिशत से अधिक लोगों में एंटीबॉडीज का मिलना इस बात को साबित करता है कि हरियाणा के जो सबसे अव्वल पांच जिले हैं , उनमें मेवात जिला शामिल है। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि केस शुरुआत में सबसे ज्यादा नंूह जिले में थे , लेकिन बाद में कम हुए। प्रशासन की सख्ती तथा लोगों के सहयोग से यह संभव हो पाया। उपायुक्त मानते हैं की शुरुआत में कोरोना के ज्यादा केस आए थे। जिसकी वजह से कुछ लोगों में कम लक्षण आए और वह बिना किसी इलाज के ठीक हो गए, उन्हें शायद पता भी नही चला। उनमें एंटीबॉडीज डवलप हो गई , लेकिन उसके बावजूद भी खासकर ठंड के मौसम में सतर्क रहने की या सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि इस सीजन में मौत अधिक होती हैं। उपायुक्त ने कहा की साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन की जरूरत है, उसके बावजूद ही यह बात पूरी तरीके से कही जा सकती है खान - पान मुख्य वजह है या कोई दूसरी वजह है। यहां लोग मेहनतकश हैं , डायबिटीज या बीपी की बीमारी कम है इसके बाद ही पूर्ण तरीके से इस बात पर मुहर लग सकती है। उप-सिविल सर्जन डा. अरविंद कुमार ने कहा कि नूंह जिले में ग्रामीण व शहरी इलाकों में एंटीबॉडीज में इलाका अच्छा है , एंटीबॉडीज ज्यादा है। उनका मानना है कि एक बड़ी वजह मलेरिया के केसों की अधिकता इस जिले में होना हो सकता है , जिसकी वजह से यहां के लोगों ने मलेरिया की टेबलेट का ज्यादा सेवन किया है इस वजह से इस जिले में कोरोना ज्यादा असर लोगों पर नहीं कर पा रहा है। साथ ही वह यह भी मानते हैं कि खानपान अच्छा है। शांत तरीके से लोग रहते हैं। ग्रामीण इलाके में अधिक आबादी रहती है। बीमारी से लडऩे की क्षमता लोगों में अधिक है , इसलिए यह कहा जा सकता है कि सबसे कमजोर जिले में सबसे मजबूत लोग रहते हैं। कुल मिलाकर जिस प्रकार से शुरुआत के दो - तीन महीने में नंूह जिला केसों की संख्या के आधार पर पूरे प्रदेश व एनसीआर इलाके को शुरुआत में डरा रहा था। उसके बाद ईद उल फितर के अवसर पर न केवल यह जिला एक बार कोरोना फ्री हो चुका है , बल्कि उसके बाद केसों की संख्या दूसरे जिलों के मुकाबले बेहद कम पाई जा रही है। इसके बाद ही यह सवाल उठने लगे थे, कुछ तो इस जिले के लोगों में खास है। पूर्ण रूप से तो अभी इस बात पर कोई वजह निकल कर सामने नहीं आ रही है, लेकिन चर्चा जरूर है कि खानपान एक बड़ी वजह इस इलाके में कोरोना से लडऩे में सबसे बड़ा हथियार साबित हो रहा है।

Comments


Upcoming News