'ओह माय गॉड 2' का पहला पोस्टर रिलीज, देखिए अक्षय कुमार का महादेव रूप

Khoji NCR
2021-10-23 09:24:44

नई दिल्ली, साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल जल्द ही आने वाला है। 'ओह माय गॉड 2' के नाम से बनने जा रही इस फिल्म का पहला पोस्टर अक्षय कुमार ने रिलीज कर दिया है। जिसके बाद

अब दर्शक इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। तो वहीं अक्षय कुमार ने भी अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय ने फिल्म का जो पोस्टर रिलीज किया है उसे देखने के बाद दर्शकों का इंतजार करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। जिससे पता चला है कि अक्षय कुमार इस बार फिल्म में महादेव के किरदार में नजर आएंगे। अक्षय ने फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए हैं। जिसमें से पहले पोस्टर में भगवान भक्त के हाथ को थामे हुए नजर आ रहा है। वहीं दूसरे पोस्टर में अक्षय कुमार खुद महादेव के रूप में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के पोस्टर को खूब पसंद किया जा रहा है। अक्षय कुमार ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय। आपके आशीर्वाद और दुआओं की जरूरत है ओएमजी 2 के लिए, हमारी सच्ची और ईमानदार कोशिश एक जरूरी सामाजिक मुद्दे को उठाने की। आदियोगी इस यात्रा के लिए हमें आशीर्वाद दें। हर हर महादेव।' बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म के को-स्टार पंकज त्रिपाठी के साथ महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद ही उन्होंने अपनी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का 17 दिनों के लिए उज्जैन में ही शूटिंग शिड्यूल रखा गया है। यहां पर फिल्म के कुछ दृश्य अक्षय कुमार के साथ महाकाल मंदिर में शूट किए जाएंगे। फिल्म की बाकी शूटिंग इंदौर में भी होने वाली है। वहीं अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आए थे। वहीं उनके साथ परेश रावल बी अहम किरदार में थे।

Comments


Upcoming News