सोहना अशोक गर्ग करवा चौथ आ रही है दीपावली के कुछ दिन रह गए हैं प्रदेश सरकार ने मासिक पेंशन लेने वाले बुजुर्ग महिला पुरुष विधवा विकलांग आदि को 22 तारीख होने के बाद भी डाक घर में मासिक पेंशन नहीं प
ुंच पाई मासिक पेंशन लेने वाले डाक घर के चक्कर काट काट कर परेशान हो रहे है वही डाकघर में कार्य कर रहे कर्मचारी भी लोगों को बता बता कर परेशान व दुखी हो रहे हैं प्रदेश सरकार ने मासिक पेंशन लेने वाले लोगों को पेंशन आने के कारण निराश कर दिया है पेंशन धारक सोच में है सरकार दीपावली से पहले हमें पेंशन मिल पाएगी या हमारी दीपावली खुशी की बजाए निराश हाथ लगे ऐसा बुजुर्गों को लगने लगा है क्योंकि मासिक पेंशन पात्र लोग इंतजार करते रहते हैं कि हमारी मासिक पेंशन मिलने पर ही हम किसी का उधार लिया हो सामान्य कर्जा वापस लौटा देंगे वही डाक घर के पोस्ट मास्टर कमरुद्दीन का कहना है कि प्रदेश सरकार 20 तारीख तक लोगों की मासिक पेंशन बैंक के माध्यम से वितरित कर दी जाती है लेकिन इस बार देरी होने के कारण लोग डाकघर के चक्कर काट काट परेशान हो रहे हैं आश्रित रहने वाले लोग केवल अपनी मासिक पेंशन पर ही उम्मीद रखते हैं कि अपना खर्चा हम इसी पेंशन से चला कर अपने आप को खुशी से रहना अच्छा पसंद करते हैं क्योंकि आज के समय में कम ही ऐसे परिवार मिलेंगे जो अपने परिवार को एक साथ रखकर खुशी से जीवन बिता सके पोस्ट मास्टर कमरुद्दीन ने कहा कि मासिक पेंशन आने के उपरांत सभी को वितरित करने में कोई देरी नहीं की जाएगी चाहे हमें कितना भी समय लग जाए लेकिन इस बार लोगों को दीपावली के पावन त्यौहार पर निराश नहीं होने दिया जाएगा यह हमार को पूरी उम्मीद है
Comments